scriptCG Assembly Budget Session: 6 लोगों की मौत किस वजह से हुई? विधानसभा में उठा जहरीली शराब का मुद्दा, महंत के आरोपों पर डिप्टी CM ने कहा… | CG Assembly Budget Session: Issue of death of 6 people due to poisonous liquor raised in the Assembly | Patrika News
बिलासपुर

CG Assembly Budget Session: 6 लोगों की मौत किस वजह से हुई? विधानसभा में उठा जहरीली शराब का मुद्दा, महंत के आरोपों पर डिप्टी CM ने कहा…

CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है। बिजली कटौती और जहरीली शराब से मौत के मुद्दों को विपक्षी विधायकों ने सदन में उठाया है।

बिलासपुरFeb 27, 2025 / 01:52 pm

Khyati Parihar

CG Assembly Budget Session: 6 लोगों की मौत किस वजह से हुई? विधानसभा में उठा जहरीली शराब का मुद्दा, महंत के आरोपों पर डिप्टी CM ने कहा..
CG Assembly Budget Session: बिलासपुर लोफंदी में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला अब और पेचीदा हो गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए यह मुद्दा उठाया। जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने मौतों को स्वाभाविक बताया।
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि लोफंदी गांव में जहरीली शराब के सेवन से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार ग्रामीणों का रायपुर में इलाज जारी है। ग्रामीणों और पुलिस चौकी के रिकॉर्ड में मृतकों की तबीयत शराब पीने से बिगड़ने की पुष्टि होने के बावजूद प्रशासन इसे मानने को तैयार नहीं है।
इधर, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि विधायक सुशांत शुक्ला ने चार दिन बाद ही सही, लोफंदी जाकर माना कि 9 मौतें जहरीली शराब से हुई। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक मुआवजा क्यों नहीं मिला। सरकार और स्थानीय विधायक को जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

CG Budget Session: विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने कहा- 24 घंटे दुकानें खुलने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, भूपेश ने बोला हमला

जांच के लिए विशेष टीम गठित: डिप्टी सीएम शर्मा

डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की गई है। ग्रामीणों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए गए हैं। एफएसएल टीम ने भौतिक साक्ष्य एकत्र कर परीक्षण के लिए भेजे हैं, वहीं मृतकों के मेडिकल दस्तावेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। मौके से जब्त व्हीसरा और अन्य प्रदर्श एफएसएल बिलासपुर व सिस अस्पताल भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी लंबित है। रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bilaspur / CG Assembly Budget Session: 6 लोगों की मौत किस वजह से हुई? विधानसभा में उठा जहरीली शराब का मुद्दा, महंत के आरोपों पर डिप्टी CM ने कहा…

ट्रेंडिंग वीडियो