CG Engineer Corruption: सीबीआई उनकी पूरी कुंडली खंगालने में लगी
आरोपी चीफ इंजीनियर विशाल आनंद की रांची में ज्वेलरी शॉप,
डायमंड और रेडीमेड गारमेंट्स शोरूम, फ्लैट्स और एक कॉम्प्लेक्स होना बताया जा रहा, जिनकी जांच की जा रही है। इसके बेगूसराय में फैक्ट्री की जानकारी भी मिली है, जो उसके नाम पर पंजीकृत है।
सीबीआई की टीम अब आरोपी अफसर विशाल आनंद की संपत्ति की विस्तृत जांच कर रही है। हालांकि अब तक सीबीआई ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन विशाल आनंद, जो लंबे समय से रेलवे विभाग में कार्यरत थे, बिलासपुर ट्रांसफर होने से पहले रांची डिवीजन में सीनियर डीईएन (को-ऑर्डिनेशन) के पद पर काम कर चुके थे। उन पर पहले भी कई बार अनियमितताओं के आरोप लग चुके थे। सीबीआई उनकी पूरी कुंडली खंगालने में लगी है।
झाझरिया कंपनी के साथ ही पुराने ठेकों की भी जांच
CG Engineer Corruption: सीबीआई रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा, टीम झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के ठेकों में संभावित अनियमितताओं की जांच कर रही है। सीबीआई टीम ने झाझरिया कंपनी के दफ्तर पर भी छापेमारी की, जहां रेलवे प्रोजेक्ट्स में
भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के दस्तावेज जब्त किए गए। इस कंपनी को रेलवे के कई बड़े निर्माण कार्यों के ठेके मिले हैं और हाल के वर्षों में करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट्स आवंटित किए गए हैं। सीबीआई अब इन ठेकों की पूरी जांच कर रही है।