scriptधनकुबेर निकला रिश्वतखोर चीफ इंजीनियर, रांची में फ्लैट्स-कॉम्प्लेक्स, तो बेगूसराय में फैक्ट्री, CBI की रेड में बड़ा खुलासा | CG Engineer Corruption: Bribe-taker Chief Engineer Vishal Anand has assets worth crores | Patrika News
बिलासपुर

धनकुबेर निकला रिश्वतखोर चीफ इंजीनियर, रांची में फ्लैट्स-कॉम्प्लेक्स, तो बेगूसराय में फैक्ट्री, CBI की रेड में बड़ा खुलासा

CG Engineer Corruption: इस कंपनी को रेलवे के कई बड़े निर्माण कार्यों के ठेके मिले हैं और हाल के वर्षों में करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट्स आवंटित किए गए हैं। सीबीआई अब इन ठेकों की पूरी जांच कर रही है।

बिलासपुरMay 02, 2025 / 11:35 am

Laxmi Vishwakarma

CG Engineer Corruption: धनकुबेर निकला रिश्वतखोर चीफ इंजीनियर, रांची में फ्लैट्स-कॉम्प्लेक्स, तो बेगूसराय में फैक्ट्री, CBI की रेड में बड़ा खुलासा
CG Engineer Corruption: रेलवे ठेका के बदले ठेकेदार से 32 लाख रुपए रिश्वत मामले में रेलवे के चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने रांची, बिलासपुर और दिल्ली स्थित उसके ठिकानों पर छापेमारी की। जहां से आय से अधिक संपत्ति के मामले में लाखों रुपए नकद और कई किलो सोना बरामद किया है।

संबंधित खबरें

CG Engineer Corruption: सीबीआई उनकी पूरी कुंडली खंगालने में लगी

आरोपी चीफ इंजीनियर विशाल आनंद की रांची में ज्वेलरी शॉप, डायमंड और रेडीमेड गारमेंट्स शोरूम, फ्लैट्स और एक कॉम्प्लेक्स होना बताया जा रहा, जिनकी जांच की जा रही है। इसके बेगूसराय में फैक्ट्री की जानकारी भी मिली है, जो उसके नाम पर पंजीकृत है।
यह भी पढ़ें

CG Engineer Suspended: दो इंजीनियर निलंबित, 2 के खिलाफ विभागीय जांच, बिना टेंडर ठेका देने का आरोप

सीबीआई की टीम अब आरोपी अफसर विशाल आनंद की संपत्ति की विस्तृत जांच कर रही है। हालांकि अब तक सीबीआई ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन विशाल आनंद, जो लंबे समय से रेलवे विभाग में कार्यरत थे, बिलासपुर ट्रांसफर होने से पहले रांची डिवीजन में सीनियर डीईएन (को-ऑर्डिनेशन) के पद पर काम कर चुके थे। उन पर पहले भी कई बार अनियमितताओं के आरोप लग चुके थे। सीबीआई उनकी पूरी कुंडली खंगालने में लगी है।

झाझरिया कंपनी के साथ ही पुराने ठेकों की भी जांच

CG Engineer Corruption: सीबीआई रेलवे के चीफ इंजीनियर विशाल आनंद और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा, टीम झाझरिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के ठेकों में संभावित अनियमितताओं की जांच कर रही है। सीबीआई टीम ने झाझरिया कंपनी के दफ्तर पर भी छापेमारी की, जहां रेलवे प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के दस्तावेज जब्त किए गए। इस कंपनी को रेलवे के कई बड़े निर्माण कार्यों के ठेके मिले हैं और हाल के वर्षों में करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट्स आवंटित किए गए हैं। सीबीआई अब इन ठेकों की पूरी जांच कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / धनकुबेर निकला रिश्वतखोर चीफ इंजीनियर, रांची में फ्लैट्स-कॉम्प्लेक्स, तो बेगूसराय में फैक्ट्री, CBI की रेड में बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो