CG Fraud News: FIR दर्ज..
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अनुभाग अधिकारी नारायण प्रसाद केला ने पुलिस को बताया कि हाई कोर्ट ने कई बार उच्च न्यायालय या जिला
न्यायालय में नौकरी के लिए जालसाजों के झांसे में न आने की हिदायत दी है। इसे हाईकोर्ट के वेबसाइट के साथ ही आम सूचना का प्रकाशन कराया है। इसके बाद भी कई लोग हाईकोर्ट या अन्य न्यायालय में नौकरी पाने के लिए ठगों को रुपए दे रहे हैं। इसे न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए रिश्वत देने वाले पर अपराध दर्ज करने आदेश जारी किया है।
बता दें कि कोरबा जिले के दीपका में रहने वाले संजय दास(33) ने हाईकोर्ट में नौकरी पाने के लिए जयसिंह राजपूत और उसके साथी को 5 लाख रुपए दिए थे। नौकरी नहीं लगने पर उसने दीपका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे न्यायालय की छवि धूमिल करने का प्रयास माना है।
न्यायालय ने संजय दास के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज करने आदेश जारी किया। इस पर पुलिस ने धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।