scriptमिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा- बेटी की घटना पर सांसद नौटंकी कर रहा है, कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती | CM Yogi in Milkipur By Election 2025 | Patrika News
अयोध्या

मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा- बेटी की घटना पर सांसद नौटंकी कर रहा है, कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती

Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

अयोध्याFeb 02, 2025 / 03:49 pm

Nishant Kumar

CM yogi in Milkipur

CM yogi in Milkipur

CM Yogi in Milkipur By Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशान साधा। सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और अयोध्या सांसद पर बड़े बयान दिए। सीएम योगी ने कहा कि इन्हे महाकुंभ को लेकर बहुत पीड़ा है।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

CM yogi in Milkipur
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब इतने वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना की गई थी, तब भी समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसका विरोध किया था।  पिछले दो महीनों में, सभी सपा प्रमुख के ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के खिलाफ हैं। अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 

समाजवादी पार्टी को ‘गाजी’ और ‘पाजी’ प्यारे हैं…

CM Yogi in Milkipur
सीएम योगी ने कहा कि इन्हें गाजी-पाजी प्यारे हैं। इनको मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब यादव प्यारा है। जो एक बेटी पर सीधे-सीधे हाथ डालता है। याद रखना एक बात कान खोलकर सुनना- समाजवादी पार्टी माफिया और हर उस दुष्चरित्र व्यक्ति के साथ रहती है।

समाजवादी पार्टी ‘सनातन धर्म’ विरोधी है…

सीएम योगी ने कहा कि सपा सनातन विरोधी है और भारत विरोधी तत्वों व माफियाओं का समर्थन करती है। यह मोईद खान और नवाब सिंह जैसे अपराधियों को संरक्षण देती है। याद करें, मैनपुरी विधानसभा उपचुनाव के दौरान इसी पार्टी के नेता ने एक दलित बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती है: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सपा विकास विरोधी है, जिसकी सोच सैफई तक सीमित है। वे सैफई से बाहर कुछ नहीं सोच सकते। सत्ता में आने पर, यह पार्टी केवल अपने परिवार के हित में काम करती है और वोट मांगने के लिए जातिवाद का सहारा लेती है। सत्ता मिलने पर, सभी पद एक ही परिवार को बांट दिए जाते हैं। इसी कारण मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद का चुनाव बन गया है। एक ओर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच खड़े हैं।

जमीन कब्जा करना सपा का धंधा: सीएम योगी

CM Yogi in Milipur
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी का नारा है खाली प्लाट हमारा है। यहीं तो करते थे ये। जब हमारी डबल इंजन सरकार आई तो हमने एंटी भू माफिया टास्क फोर्स बनाई। एंटी भू माफिया टास्क फोर्स ने इन गुंडों से 64 एकड़ हजार जमीन खाली कराइ है। ये परेशान है कि यदि ये डबल इंजन सरकार इसी तरह से काम करेगी तो इनका धंधा चौपट हो जाएगा और इनका धंधा चौपट होते ही पार्टी समाप्त हो जाएगी।  
यह भी पढ़ें

UP Government: उत्तर प्रदेश में महंगी हो सकती है शराब ! आ सकती है नई आबकारी नीति

  

सपा पर परिवारवाद का लगाया आरोप

CM Yogi in Milkipur
सीएम योगी ने कहा कि जाती की केन नाम पर मत और मजहब के नाम पर जो वोट लेने वाले लोग हैं जब वो सरकार में आते हैं तो अपने परिवार का काम करते हैं बस सैफई का काम करते हैं। याद करिये जितना गोरखपुर में विकास हुआ है उससे काम विकास अयोध्या में नहीं हुआ है। हमारे लिए ये सब अलग-अलग बाग़ के पुष्प हैं। हमारा काम है इनका विकास। 

Hindi News / Ayodhya / मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा- बेटी की घटना पर सांसद नौटंकी कर रहा है, कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती

ट्रेंडिंग वीडियो