CG News: नई तकनीक..
यह कूलर विशेष रूप से प्लास्टिक बॉडी के बने होते हैं और आकार में छोटे होते हैं, जिससे इनका उपयोग किसी भी स्थान पर आसानी से किया जा सकता है। इन कूलरों में एक खास बात यह है कि इनमें पानी की
आवश्यकता नहीं होती, बावजूद इसके ये अच्छी कूलिंग क्षमता प्रदान करते हैं। इस तरह के कूलरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, खासकर गर्मी के मौसम में।
कूलर की कई रेंज
दुकानदार सत प्रीत ने बताया, कूलर की कई रेंज हैं, लेकिन अब बिना पानी वाले
कूलर भी उपलब्ध हो गए हैं। ये कूलर पूरी तरह से प्लास्टिक से बने होते हैं, जो लंबे समय तक टिकाऊ होते हैं। इनमें वेंटिलेशन अच्छा होता है और कूलिंग क्षमता भी प्रभावशाली होती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कूलर की कीमत टॉप मॉडल के लिए 16,000रुपए और दूसरे टॉप मॉडल के लिए 13,500 रुपए है।