CG News: 800 से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे, अब परीक्षा रद्द होने से परेशान
विधिक सेवा प्राधिकरण ने 8 सितंबर 2023 को 80 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत सहायक ग्रेड-03, कॅप्यूटर ऑपरेटर, प्रोसेस राइटर सहित अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मार्च 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद 16 मई 2024 को परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें लगभग 800 अभ्यर्थी सफल हुए थे। सफल अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा यानी कौशल परीक्षा (स्किल टेस्ट) के लिए बुलाया जाना था, लेकिन 10 महीने तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। अभ्यर्थी लगातार संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटते रहे और कौशल परीक्षा आयोजित करने की मांग करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंतत: 11 महीने बाद पूरी भर्ती को ही रद्द करने की घोषणा कर दी गई।
परीक्षा के बाद भर्ती रद्द होने से अभ्यर्थी नाराज
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले एक साल से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें निराशा हाथ लगी है। परीक्षा पास करने के बावजूद नौकरी का सपना अधूरा रह गया। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर भर्ती को रद्द ही करना था, तो पहले ही बता देना चाहिए था। परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का समय और मेहनत बर्बाद करना उचित नहीं है।
प्राधिकरण के निर्णय पर उठ रहे सवाल
CG News: भर्ती रद्द करने के फैसले के बाद विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर इतनी लंबी प्रक्रिया चलाने के बाद इसे अचानक क्यों रद्द किया गया? क्या प्रशासनिक लापरवाही इसका कारण है या कोई और वजह? अभ्यर्थी इन सवालों के जवाब मांग रहे हैं, लेकिन अब तक प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है। भर्ती रद्द होने के बाद अब अभ्यर्थियों ने कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि वे इस अन्याय के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।