Bulldozer Action in CG: फिर चला प्रशासन का बुलडोजर! एक साथ 23 मकानों को किया ध्वस्त, 10 एकड़ सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण
ये रहेगी जिम्मेदारी
ब्रेकडाउन सूचना- हाईवे पर किसी भारी वाहन के ब्रेकडाउन होते ही उसकी सूचनासुरक्षा उपकरण- सड़क पर खड़ी गाड़ियों के पास रिफ्लेक्टिव कोन्स की अनुपस्थिति की सूचना देंगे
दुर्घटना की सूचना- सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी थाने, पेट्रोलिंग टीम व हेल्पलाइन नंबर पर
गुड समैरिटन- सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को बिना डर के सहायता प्रदान करेंगे
जन सहयोग- ट्रैफिक जाम की स्थिति में सहायता प्रदान करेंगे
नशे में ड्राइविंग- नशे में गाड़ी चलाने वालों की जानकारी देंगे
दुर्घटना क्षेत्र- अक्सर दुर्घटनाओं वाली जगहों की पहचान बताएंगे
अस्तित्व में खामिया- सड़क की बनावट में खामियों की पहचान कर पुलिस को रिपोर्ट सौंपेगे
खतरनाक मोड़ की रिपोर्टिंग- अंधा मोड़, खतरनाक स्थानों की पहचान कर सूचित करेंगे
जागरूकता कार्यक्रम- सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने में सक्रिय रूप से भाग लेगें।