scriptCG Vyapam 2025: ADEO के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जल्द करें | CG Vyapam 2025: Recruitment process started for 200 ADEO posts | Patrika News
बिलासपुर

CG Vyapam 2025: ADEO के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जल्द करें

CG Vyapam 2025: छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 7 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बिलासपुरApr 12, 2025 / 11:15 am

Khyati Parihar

CG Vyapam 2025: ADEO के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जल्द करें
CG Vyapam 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई है। वहीं 3 से 5 मई 2025 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। परीक्षा 15 जून को आयोजित हो सकती है। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा।
सलेक्शन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है। अधिक जानकारी के लिए पेज पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।
यह भी पढ़ें

Admission in Atmanand School: बिलासपुर के 34 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

जानिए क्या होगी योग्यता?

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री/ डिप्लोमा होल्डर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल तय की है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / CG Vyapam 2025: ADEO के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जल्द करें

ट्रेंडिंग वीडियो