scriptCG Crime News: नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 606 लीटर महुआ शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, 5 जगहों पर की छापेमारी | CG Crime News: 6 accused arrested with 606 liters of Mahua liquor | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 606 लीटर महुआ शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, 5 जगहों पर की छापेमारी

Crime News: बिलासपुर जिले में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचने के खिलाफ पुलिस लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है।

बिलासपुरApr 15, 2025 / 10:35 am

Khyati Parihar

CG Crime News: नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 606 लीटर महुआ शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, 5 जगहों पर की छापेमारी
CG Crime News: बिलासपुर जिले में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने व बेचने के खिलाफ पुलिस लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कोटा, बेलगहना एवं रतनपुर क्षेत्र में पांच जगहों पर रेड मारते हुए पुलिस ने 606 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पहला मामला बेलगहना क्षेत्र का है। यहां भनवारटंक स्थित मरीमाई मंदिर के पास शराब बेचने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली। इस पर पुलिस की टीम सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची और रामचरण मरकाम (52 वर्ष) एवं बृजेश यादव (21 वर्ष) को रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके कब्जे से 350 लीटर कच्ची महुआ शराब और 770 रुपए की बिक्री रकम जब्त की गई।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: मोबाइल चार्जर को लेकर भाई ने बहन व मां-पिता को जमकर पीटा, इस बात पर हुआ था विवाद, थाने में शिकायत

दूसरा मामला में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

दूसरा मामला भी बेलगहना क्षेत्र का है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शोभा बंजारे (30 वर्ष) को अवैध महुआ शराब बेचते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 200 रुपए की बिक्री रकम जब्त किया है। इसी क्रम में कोटा पुलिस ने अमरीका बाई लहरे और छोटू उर्फ राजेश्वर बंजारे को 162 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त पांचों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

रतनपुर में 64 लीटर शराब पकड़ाई

रतनपुर पुलिस ने भी अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेच रहे आरोपी कृष्ण कुमार कोरम को गिरफ्तार किया। उसके पास से 64 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। आबकारी एक्ट के तहत उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 606 लीटर महुआ शराब के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार, 5 जगहों पर की छापेमारी

ट्रेंडिंग वीडियो