सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार एंबुलेंस यूपी के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही थी। ट्रक रायगढ़ से लोहे की छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रतार व ओवरटेकिंग हादसे की मुख्य वजह रही। दोनों वाहनों की भिड़ंत में एंबुलेंस चालक जब्बार खान (55 वर्ष) निवासी प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।
ये अस्पताल में भर्ती
एंबुलेंस में ड्राइवर सहित 9 लोग सवार थे। इसमें दो डॉ. अनुज सिंह और डॉ. पंकज सिंह समेत कमला जहां कुरैशी, सोभी कुरैशी, मो. आरिफ, बशीर अहमद, जन्नतू निशा और एक 9 साल की बच्ची घायल हो गई। ये सभी प्रतापगढ़ यूपी के रहने वाले हैं। कोतवाली थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारण की जांच में जुटी हुई है।