scriptRepublic Day: बिलासपुर के किसान दंपती दिल्ली से मिला आमंत्रण, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल | Farmer couple from Bilaspur received invitation from Delhi | Patrika News
बिलासपुर

Republic Day: बिलासपुर के किसान दंपती दिल्ली से मिला आमंत्रण, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल

Republic Day कृषक परिवार के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस दंपती को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है।

बिलासपुरJan 23, 2025 / 11:31 am

Love Sonkar

cg news

cg news

Republic Day: दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के किसान दंपती को परिवार के साथ ‘विशेष अतिथि’ कृषक परिवार के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस दंपती को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Fraud News: किसानों से 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, महिला एजेंट ने ऐसे लगाया चूना, IG से की शिकायत

बिलासपुर जिले के मल्हार, मस्तूरी विकासखण्ड के उन्नतशील किसान दंपती दिव्या वर्मा और उनके पति जदुनंदन वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण, खेती की समसामायिक जानकारी और विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर वे जैविक सब्जी-भाजी,फल उत्पादन के साथ-साथ धान की भी प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। बता दें कि इस बार समारोह में देश भर से 50 किसानों को आमंत्रित किया गया है।

Hindi News / Bilaspur / Republic Day: बिलासपुर के किसान दंपती दिल्ली से मिला आमंत्रण, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो