पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में पीड़िता शिवकुमारी ने बताया कि 19 अगस्त 2023 को उसे एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को यूके का रहने वाला बताया और नाम अमनप्रीत बताया। उसने कहा कि उसे इनाम के रूप में 25 लाख रुपए, मोबाइल और सोने के जेवर मिले हैं। इनाम छुड़ाने उसने अलग-अलग किश्तों में पैसे मांगे। लगातार दबाव बनाए जाने पर शिवकुमारी ने उधार लेकर उसे 1 लाख 23 हजार 880 रुपए अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर फोन-पे से ट्रांसफर कर दिए।
पैसे भेजने के बाद आरोपी का संपर्क टूट गया, तब जाकर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने गुरुवार को कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा
इसी तरह
बिलासपुर जिले में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर युवती ने वाट्सऐप पर वसंत विहार निवासी एक युवक को लिंक भेजा। कहा कि जल्दी उसे फिलअप कर भेजे ताकि क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा सके। तत्काल ओटीपी नहीं भेजने पर कार्ड रिजेक्ट हो जाएगा। इस पर जैसे ही युवक ने लिंक ज्वाइन करते ही ओटीपी भेजी, पलक झपकते उसके खाते से साढ़े 14 हजार रुपए कट गए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।