scriptहेलो! मैं UK से बोल रहा हूं… 25 लाख के इनाम का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना | Woman cheated of ₹1.23 lakh on pretext of getting reward of ₹25 lakh | Patrika News
बिलासपुर

हेलो! मैं UK से बोल रहा हूं… 25 लाख के इनाम का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना

Cyber Fraud: बिलासपुर कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरताल निवासी शिवकुमारी सूर्यवंशी के साथ 25 लाख के इनाम का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल धारक ने 1 लाख 23 हजार 880 रुपए की ठगी की।

बिलासपुरApr 11, 2025 / 11:57 am

Khyati Parihar

हेलो! मैं UK से बोल रहा हूं... 25 लाख के इनाम का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना
Cyber Fraud: बिलासपुर कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरताल निवासी शिवकुमारी सूर्यवंशी के साथ 25 लाख के इनाम का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल धारक ने 1 लाख 23 हजार 880 रुपए की ठगी की। पीड़िता ने कोनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत में पीड़िता शिवकुमारी ने बताया कि 19 अगस्त 2023 को उसे एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को यूके का रहने वाला बताया और नाम अमनप्रीत बताया। उसने कहा कि उसे इनाम के रूप में 25 लाख रुपए, मोबाइल और सोने के जेवर मिले हैं। इनाम छुड़ाने उसने अलग-अलग किश्तों में पैसे मांगे। लगातार दबाव बनाए जाने पर शिवकुमारी ने उधार लेकर उसे 1 लाख 23 हजार 880 रुपए अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर फोन-पे से ट्रांसफर कर दिए।
पैसे भेजने के बाद आरोपी का संपर्क टूट गया, तब जाकर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने गुरुवार को कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

Crime News: मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, 10 बेरोजगारों को इस तरह लूटा, गिरफ्तार

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा

इसी तरह बिलासपुर जिले में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर युवती ने वाट्सऐप पर वसंत विहार निवासी एक युवक को लिंक भेजा। कहा कि जल्दी उसे फिलअप कर भेजे ताकि क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा सके। तत्काल ओटीपी नहीं भेजने पर कार्ड रिजेक्ट हो जाएगा। इस पर जैसे ही युवक ने लिंक ज्वाइन करते ही ओटीपी भेजी, पलक झपकते उसके खाते से साढ़े 14 हजार रुपए कट गए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News / Bilaspur / हेलो! मैं UK से बोल रहा हूं… 25 लाख के इनाम का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी, शातिर ने इस तरह लगाया चूना

ट्रेंडिंग वीडियो