PM Modi CG Visit: 55 एकड़ मैदान में तैयारी शुरू
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख हितग्राहियों के आने की संभावना है। प्रथम चरण में होली त्योहार तक ग्राउण्ड क्लियरेंस, पार्किंग प्लान तथा समारोह स्थल तक पहुंच मार्ग तैयार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में आने वाले को किसी भी हालत में एक से डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा पैदल नहीं चलना होगा। दूसरे चरण में 16 से 25 तारीख तक स्थल पर डोम एवं टेन्ट तैयार किए जाएंगे। तीसरे चरण में तैयारियों को फिनिशिंग टच दिया जाएगा। बारिश, धूप अथवा तेज हवा को सहन कर सकने वाले टेंट खड़े किए जाएंगे।
इन सुविधाओं पर ध्यान
समारोह स्थल के साथ पार्किंग में भी एबुलेंस एवं
चिकित्सा स्टाफ रखने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं। प्रत्येक सेक्टर में एक मितानिन जीवन रक्षक दवा के साथ उपलब्ध रहेगी। पार्किंग स्थल पर स्वच्छ पेयजल, छाया, शौचालय, एनाउंस सिस्टम रहेंगे। समारोह स्थल पर विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी सजाई जाएगी। 25 तारीख से सरकारी और एसईसीएल, एनटीपीसी और रेलवे के रेस्ट हाउस अधिग्रहित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कड़ी सुरक्षा और जांच
समारोह स्थल एवं शहर में पुलिस ने सुरक्षा जांच बढ़ाई है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास मधुमक्खियों के छत्ते न हों, इसका ध्यान रखा जा रहा है। डीएसपी एवं इससे उच्च स्तर के
पुलिस अधिकारियों को विभिन्न सेक्टरों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। बिलासपुर जिले की भौगोलिक स्थिति एवं यहां काम कर चुके पुलिस अधिकारियों को भी कायक्रम में ड्यूटी लगाई जा रही है।
निगम आयुक्त और नोडल अधिकारी अमित कुमार ने कहा की
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पुता तैयारी की जा रही है। इसके लिए लगातार निरीक्षण और समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है। ,