scriptPM Modi Visit Bilaspur: आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी! देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पहुंचे | PM Modi Visit Bilaspur: Today, PM Modi will give a gift of Rs 33,700 crore in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

PM Modi Visit Bilaspur: आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी! देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पहुंचे

PM Modi Visit Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मोहभट्टा में 33700 करोड़ के विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।

बिलासपुरMar 30, 2025 / 07:18 am

Khyati Parihar

PM Modi Visit Bilaspur: आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी! देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत सैकड़ों नेता पहुंचे
PM Modi Visit Bilaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम मोहभट्टा में 33700 करोड़ के विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिले में जबरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार देर रात तक बस्तर संभाग के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित आसपास के प्रदेशों के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बिलासपुर पहुंचे। इससे शहर और आसपास की होटल, रेस्ट हाउस और लॉज में कमरे फुल हो गए।
गौरतलब है कि जनसभा में दो लाख से अधिक लोगों की जुटने की संभावना है। इस आयोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। शहर के प्रमुख होटलों और गेस्ट हाउसों में पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। कई नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं के ठहरने की वैकल्पिक व्यवस्था की है। निजी लॉज, होटलों के साथ ही सरकारी रेस्ट हाउस में बुक है। छत्तीसगढ़ भवन के साथ ही सर्किट हाउस भी वीवीआईपी और वीआईपी अतिथियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है।

PM Modi Visit Bilaspur: मुंगेली नाका ग्राउंड में बसें अधिग्रहित

शहर से 20 किमी दूर बिल्हा के ग्राम मोहभट्टा स्थित सभा स्थल तक लोगों को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर 500 से अधिक बसों को अधिग्रहित किया गया है। वर्तमान में सभी बसों को मुंगेली नाका ग्राउंड में रखा गया है। कार्यक्रम से पहले इन बसों में लोगों को बैठाकर सभा स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Raipur To Abhanpur Train: 9 साल बाद चलेगी अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन, PM मोदी 30 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी, मिलेगी ये सुविधाएं

सभा स्थल पर दवा, जलपान, सुलभ आदि सुविधाएं: साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार को सभा स्थल पर पत्रवार्ता में कार्यकम और व्यवस्था के साथ ही परियोजनाओं के शिलान्यास के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को नवरात्रि, हिन्दू नववर्ष की शुरुआत सहित कई पर्व हैं। इस अवसर पर पीएम यहां कई सौगात दे रहे हैं। कुल 55 एकड़ क्षेत्र में तैयारी पूरी हो चुकी है जिसमें 4.50 लाख स्क्वायर फीट में पांच डोम तैयार किए गए हैं। इन्हें 75 सेक्टर में बांटा गया है।

दवा, जलपान, पार्किंग की व्यवस्था

जनसभा में पहुंचने वाले हितग्राहियों के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए है। आपातकालीन स्थिति के लिए दवाई, जलपान, सुलभ समेत सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल पर सभी सेक्टर, पार्किंग और अन्य आवश्यक स्थानों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

50 एलईडी स्क्रीन की भी व्यवस्था

कार्यक्रम स्थल पर 100 एकड़ क्षेत्र में 9 अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है ताकि हितग्राहियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। साथ ही 50 एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं ताकि दूर से भी लोग प्रधानमंत्री को देख सकें और संबोधन सुन सकें। पत्रवार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक धरम कौशिक, सुशांत शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Bilaspur / PM Modi Visit Bilaspur: आज बिलासपुर आएंगे PM मोदी! देंगे 33,700 करोड़ की सौगात, सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो