scriptRailway News: रेलवे का बड़ा फैसला! 15 से 24 अप्रैल तक ये 8 ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देख लें LIST | Railway News: These 8 trains are canceled from 15 to 24 April | Patrika News
बिलासपुर

Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला! 15 से 24 अप्रैल तक ये 8 ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देख लें LIST

Railway News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा।

बिलासपुरApr 13, 2025 / 11:07 am

Khyati Parihar

Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला! 15 से 24 अप्रैल तक ये 8 ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देख लें LIST
Railway News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के अंतर्गत मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामंडली स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह कार्य 15 से 24 अप्रैल तक ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इस दौरान पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
शादी सीजन और नवरात्र के चलते एक बार फिर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन दिनों कई ट्रेनें रद्द होने के कारण अन्य ट्रेनों में भीड़ अधिक बढ़ गई है। समर सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में स्कूली बच्चों के एग्जाम खत्म होने के बाद वेकेशन में जाने वाले यात्रियों के लिए भी ट्रेन रद्द होने से परेशानी बढ़ गई है।
मेरामंडली-हिंदोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के काम के चलते रेलवे ने बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, पूछताछ नंबर 139 या संबंधित रेलवे स्टेशनों से अपडेट प्राप्त करें, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें

IRCTC का बंपर ऑफर! मात्र इतने रुपए में करे सकेंगे विदेश यात्रा का सपना पूरा, जानें किराया और डिटेल्स…

इन यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द

20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस: 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस: 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।
12145 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस: 13 अप्रैल को रद्द रहेगी।
12146 पूरी-एलटीटी एक्सप्रेस: 15 अप्रैल को रद्द रहेगी।
12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस: 18 अप्रैल को रद्द रहेगी।
12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस: 21 अप्रैल को रद्द रहेगी।
20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस: 15 एवं 22 अप्रैल को रद्द रहेगी।
20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस: 17 एवं 24 अप्रैल को रद्द रहेगी।

Hindi News / Bilaspur / Railway News: रेलवे का बड़ा फैसला! 15 से 24 अप्रैल तक ये 8 ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देख लें LIST

ट्रेंडिंग वीडियो