scriptRTE Admission 2025: खुशखबरी! निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 1 मार्च से, जानें Details | Rte Admission 2025: Application for free admission in private schools from March 1 | Patrika News
बिलासपुर

RTE Admission 2025: खुशखबरी! निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 1 मार्च से, जानें Details

RTE Admission 2025: आरटीई के तहत जिले के निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी आरटीई पोर्टल के माध्यम से (Rte Admission 2025 CG) आवेदन कर सकते हैं।

बिलासपुरJan 17, 2025 / 07:22 pm

Laxmi Vishwakarma

RTE Admission 2025
RTE Admission 2025: लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सत्र 2025-26 के लिए प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

RTE Admission 2025: जानें एडमिशन की लास्ट डेट

प्रवेश के लिए आरटीई डॉट सीजी डॉट इन (RTE.cg.nic.in) पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए प्रथम चरण में स्कूल प्रोफाइ ल अपडेट 10 जनवरी से 30 जनवरी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रोफाइल का सत्यापन 15 जनवरी से 31 जनवरी, हैबिटेशन की मैपिंग एवं दर्ज संख्या की प्रविष्टि 1 फरवरी से 28 फरवरी, विद्यार्थियों का पंजीयन 1 मार्च से 31 मार्च, नोडल अधिकारियों के द्वारा दस्तावेजों की जांच 17 मार्च से 25 अप्रैल, लॉटरी का आवंटन 1 मई से 2 मई तक एवं स्कूल दाखिला 5 मई से 30 मई तक किया जाएगा।
RTE Admission 2025: द्वितीय चरण में नवीन स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्ट एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 2 जून से 16 जून, विद्यार्थियों का पंजीयन 20 जून से 30 जून तक किया जाएगा।

Hindi News / Bilaspur / RTE Admission 2025: खुशखबरी! निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 1 मार्च से, जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो