scriptSukma Bear Torture: भालू के साथ क्रूरता के बाद हत्या, HC ने पीसीसीएफ को जवाब देने के दिए निर्देश, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश | Sukma Bear Torture: HC directs PCCF to respond in bear cruelty case | Patrika News
बिलासपुर

Sukma Bear Torture: भालू के साथ क्रूरता के बाद हत्या, HC ने पीसीसीएफ को जवाब देने के दिए निर्देश, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश

Sukma Bear Torture: सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता, जबड़े व पंजे तोड़कर मारने के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर पीसीसीएफ को जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

बिलासपुरApr 16, 2025 / 10:17 am

Khyati Parihar

Sukma Bear Torture: भालू के साथ क्रूरता के बाद हत्या, HC ने पीसीसीएफ को जवाब देने के दिए निर्देश, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश
Sukma Bear Torture: सुकमा जिले में भालू के साथ क्रूरता, जबड़े व पंजे तोड़कर मारने के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर पीसीसीएफ को जवाब देने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे बस्तर सुकमा जिले के केरलापाल गांव का बताया गया।
बताया जा रहा है कि इसमें कुछ ग्रामीण भालू को डंडे से पीट रहे हैं। भालू का मुंह और पंजा तोड़ा गया और तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया। जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं। हाईकोर्ट ने वन्य प्राणी के साथ इस क्रूरता और हत्या पर संज्ञान लेकर वन विभाग को जांच और कार्रवाई की जानकारी देने के निर्देश देते हुए पीसीसीएफ को शपथपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Bilaspur News: रिहायशी इलाके में घुसा भालू, देखकर लोगों में मचा हड़कंप, देखें VIDEO

एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी ने जताया दुःख

भालू के साथ हुई क्रूरता देख बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश है। एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री राशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भालू के साथ क्रूरता का वीडियो शेयर कर नाराजगी जताई है।
वीडियो शेयर करते हुए राशा ने लिखा है कि इस दुनिया में यह क्या हो रहा है? यह क्रूरता देख मेरा भी दिल टूट गया है। लोग इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हैं? कुछ लोग भालू की पिटाई कर रहे हैं, वो तड़प रहा है, दर्द से रो रहा है और ये लोग मजा ले रहे हैं। ये बहुत घिनौना कृत्य है।

Hindi News / Bilaspur / Sukma Bear Torture: भालू के साथ क्रूरता के बाद हत्या, HC ने पीसीसीएफ को जवाब देने के दिए निर्देश, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश

ट्रेंडिंग वीडियो