scriptTrain Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 से 30 मई रद्द रहेगी ये ट्रेनें, तो कई का बदलेगा रुट, सफर से पहले यहां देखें List | Train Cancelled: These trains will be cancelled from 11 to 30 May | Patrika News
बिलासपुर

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 से 30 मई रद्द रहेगी ये ट्रेनें, तो कई का बदलेगा रुट, सफर से पहले यहां देखें List

Train Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में सिरम टोली चौक पर यातायात सुविधा बेहतर बनाने के उद्देश्य से 4 लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

बिलासपुरMay 10, 2025 / 10:22 am

Khyati Parihar

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 से 30 मई रद्द रहेगी ये ट्रेनें, तो कई का बदलेगा रुट, सफर से पहले यहां देखें List
Train Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में सिरम टोली चौक पर यातायात सुविधा बेहतर बनाने के उद्देश्य से 4 लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के तहत 5 से 30 मई तक सिरम टोली चौक क्षेत्र में कार्य होगा, जिसके लिए विभिन्न तिथियों में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी क्रम में चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड की प्राइवेट साइडिंग में भी निर्माण कार्य के लिए 11 से 26 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इन कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबद्ध कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

Train Cancelled: रद्द की गई ट्रेनें

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 एवं 29 मई को रद्द रहेगी।
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 एवं 30 मई को रद्द रहेगी।
18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 11 से 26 मई तक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

CG News: मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी के 1020 पद खाली, 4 साल से नहीं हुआ प्रमोशन, भड़के स्वास्थ्य सचिव कटारिया ने कही ये बात

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 11, 13 और 16 मई को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होते हुए चलेगी।
18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 16 मई को कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी।

Hindi News / Bilaspur / Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 से 30 मई रद्द रहेगी ये ट्रेनें, तो कई का बदलेगा रुट, सफर से पहले यहां देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो