scriptPm Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, बिलासपुर में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू | will inaugurate Bhoomi Pujan in Bilaspur, preparations | Patrika News
बिलासपुर

Pm Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, बिलासपुर में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

Pm Modi CG Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बिलासपुरMar 05, 2025 / 05:27 pm

Love Sonkar

Pm Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, बिलासपुर में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू
Pm Modi CG Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। यह कार्यक्रम राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शुभारंभ और नींव रखने से संबंधित है। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CG Nikay Chunav 2025: चाय बेचने वाले को BJP ने दिया मेयर का टिकट! PM मोदी की याद दिलाती है इनकी कहानी, देखें VIDEO

पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 5 मार्च को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह मौजूद थे।
सीएम साय ने दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में प्रधानमंत्री (PM Modi CG Visit) के दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।

Hindi News / Bilaspur / Pm Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, बिलासपुर में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो