यह भी पढ़ें:
CG Nikay Chunav 2025: चाय बेचने वाले को BJP ने दिया मेयर का टिकट! PM मोदी की याद दिलाती है इनकी कहानी, देखें VIDEO पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज 5 मार्च को एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह, बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह मौजूद थे।
सीएम साय ने दौरे की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में प्रधानमंत्री (PM Modi CG Visit) के दौरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो।