क्यों ऐश्वर्या राय हर साल बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं कान्स फेस्टिवल? खुद बताया इसका कारण
Aishwarya Rai at Cannes With Daughter Aaradhya: ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन दोनों कान्स फेस्टिवल के लिए फ्रांस पहुंच गई है। आखिर एक्ट्रेस बेटी को कान्स में क्यों लेकर जाती हैं इसकी वजह खुद उन्होंने बताई है।
ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ पहुंची कान्स में भाग लेने
Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय का जलवा फिल्मों में कम लेकिन हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में जरूर देखने को मिलता है। ऐश्वर्या हर साल रेड कार्पेट पर आकर चार चांद लगा देती हैं। इस बार भी वह कान्स में भाग लेने फ्रांस पहुंच चुकी हैं और उनके साथ इस बार भी आराध्या नजर आईं। अक्सर आराध्या को ट्रोल किया जाता है कि वह हमेशा अपनी मां के साथ कान्स क्यों आती हैं। ऐसे में ऐश्वर्या ने खुद बताया है कि वह आराध्या को हर कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने साथ क्यों लेकर आती हैं…
ऐश्वर्या राय ने आराध्या को कान्स में लाने की बताई वजह (Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan)
ऐश्वर्या ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत में आराध्या को साथ लाने पर बात की। उन्होंने बताया, “आराध्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में काफी कंफर्टेबल रहती हैं वह यहां के माहौल को अच्छे से जानती हैं।” आगे ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि आराध्या ने कान्स के एक्सपीरियंस से क्या सीखा है तो एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि क्या इस सवाल का जवाब सच में उन्हें देना चाहिए? मुझे लगता है कि लाइफ के किसी मोड़ पर मैं इस सवाल का जवाब जरूर दूंगी।”
आराध्या को पसंद है कान्स का माहौल (Aaradhya Bachchan Like Cannes Film Festival)
ऐश्वर्या ने आगे कहा, “आराध्या के साथ कान्स का अनुभव मुख्य रूप से एक साथ रहना है यहां घर जैसा महसूस करना है। आराध्या इस फेस्टिवल को अच्छे से जानती हैं, वह कान्स में कई लोगों को जानती हैं और यहां अपने दोस्तों के साथ फिर से जुड़ना उन्हें बेहद पसंद आता है। यह माहौल आराध्या के लिए काफी अच्छा है ठीक वैसे ही जैसे मेरे लिए हैं, क्योंकि हम दोनो काफी मिलनसार हैं और लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं। आराध्या को कान्स का माहौल और वहां का माहौल बहुत पसंद है।”
ऐश्वर्या राय ने साल 2002 में किया था कान्स डेब्यू
हालाँकि ऐश्वर्या ने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन ऐश्वर्या का मानना है कि उनकी बेटी समझती है कि कान्स एक ऐसा फिल्म फेस्टिवल है जो सिनेमा की दुनिया का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। बता दें, ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू साल 2002 में किया था। जब उनकी और शाहरुख खान की फिल्म देवदास का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।