Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने फैंस को तलाक की अफवाहों के बीच करारा जवाब दिया है। जहां हर कोई कपल की दूरियों और तलाक की खबरों पर बात कर रहा था, वहीं अब दोनों कुछ समय से साथ नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दोनों बेटी आराध्या के साथ दिखाई दिए। अब कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता जो तलाक तक पहुंच गया था अब कपल ने अपने प्यार भरे रिश्ते को संभाल लिया है और एक बार फिर साथ हो गए हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कुछ इसे ड्रामा बता रहे हैं। अभिषेक बच्चन के साथ सब ठीक होने के बाद ऐश्वर्या राय के इस वीडियो ने खूब बवाल काटा हुआ है।
ऐश्वर्या राय के वीडियो पर भड़के लोग (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan)
ऐश्वर्या राय पिछले कई महीनों से पति अभिषेक बच्चन से अलग होने को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थीं, लेकिन अब कपल में सब ठीक हो गया है। फिर भी लोग ऐश्वर्या को ट्रोल कर रहे हैं और उनके वीडियो पर भड़क रहे हैं। दरअसल, ऐश्वर्या राय का गाड़ी में बैठे वीडियो सामने आया है। इसी पर लोग गुस्सा कर रहे हैं। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन तीनों एक ही कार में बैठे नजर आ रहें हैं, ऐश्वर्या राय पीछे की सीट पर अपनी बेटी के बाल सवार रही हैं तो कभी उनका चेहरा ठीक कर रही हैं। ये देख सभी कैमरामैन उनका वीडियो बनाने लगे। ऐश्वर्या को गुस्सा आ गया। उन्होंने कैमरों से पड़ने वाली फ्लैश से आराध्या की आंखे अपने हाथों से छिपा ली। अब आराध्या और ऐश्वर्या का ये वीडियो देख यूजर्स ऐश्वर्या को बुरी तरह ट्रोल करने लगे।
फैंस कर रहे ऐश्वर्या राय से सवाल (Aishwarya Rai Video)
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “क्या जरूरत है शो ऑफ करने की। अगर इतना ही मीडिया से प्रॉब्लम हो रही है। इतनी ओवर एक्टिंग क्यों?” दूसरे ने लिखा, “इतना अहंकार !!!” तीसरे ने लिखा, “ऐश्वर्या जी क्या अब आपके और अभिषेक जी के बीच सब ठीक हो गया है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आराध्या कौन सी छुईमुई है, जो फ्लैश ने भस्म हो जाएगी।”