scriptअमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नाकामी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसी दिन के लिए… | Amitabh Bachchan broke his silence on son Abhishek's failure | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नाकामी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसी दिन के लिए…

Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के बारे में अपनी नाराजगी और निराशा जाहिर करते हुए कॉफी विद करण में बताया कि…

मुंबईJul 02, 2025 / 01:01 pm

Shiwani Mishra

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नाकामी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसी दिन के लिए...

अमिताभ बच्चन (फोटो सोर्स : अमिताभ बच्चन X)

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन न सिर्फ एक महान अभिनेता हैं। बल्कि एक पिता के तौर पर भी उन्होंने हमेशा अपने बच्चों के लिए एक मजबूत सहारा बनने की कोशिश की है। लेकिन हाल ही में उनके एक बयान ने सबको चौंका दिया, जिसमें उन्होंने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर अपनी नाराजगी और निराशा जाहिर की है।

अभिषेक की नाकामी पर अमिताभ ने कहा

अमिताभ बच्चन ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने अभिषेक को कहा ‘ क्या इसी दिन के लिए मेहनत की थी? जब अमिताभ से पारिवारिक ज़िंदगी और बच्चों के करियर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने भावनाओं में बहते हुए कहा, ‘एक पिता के तौर पर मैंने जो कुछ भी कमाया, बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए लगाया। लेकिन जब नतीजे उम्मीदों के मुताबिक ना आएं, तो मन दुखी होता है।’ इसके बाद उन्होने कहा अभिषेक ने भले ही कुछ सफल फिल्में दी हों, लेकिन उन्हें कभी भी अपने पिता के स्तर का स्टारडम हासिल नहीं हुआ। ‘गुरु’, ‘युवा’, और ‘दम मारो दम’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय की तारीफ़ जरूर हुई, लेकिन लगातार हिट फिल्मों की कमी और तुलना ने उन्हें हमेशा दबाव में रखा।
यह भी पढे़ं: Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत के बाद पराग त्यागी पर पुलिस को हुआ था शक? करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा

सिंगापूर में आइफा अवॉड दौरान अमिताभ पसंद नहीं आया

अमिताभ बच्चन ने कॉफी विद करण में बताया कि सिंगापूर में आइफा अवॉड में युवा प्रिमियर के दौरान अभिषेक की पहली बार परफॉर्मेंस टॉलरेट हुई, और वो इसके बाद शम्मी कपूर के पास गए उन्हें सीट से उठने में मदद करने तब शम्मी ने मना कर दिया और खुद ही उठ गए। लेकिन उन्होने अभिषेक की तारीफ की और सभी लोग तालियां बजा रहे थे। लेकिन ये बात अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं आई, पर उन्होने इस पर कुछ खास रिएक्ट नहीं किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की नाकामी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसी दिन के लिए…

ट्रेंडिंग वीडियो