scriptआनंदी से अविका गौर तक, 20 साल के करियर की शेयर किया भावुक वीडियो | From Anandi to Avika Gaur, shared an emotional video | Patrika News
बॉलीवुड

आनंदी से अविका गौर तक, 20 साल के करियर की शेयर किया भावुक वीडियो

Avika Gaur Shared An Video: टेलीविजन इंडस्ट्री के बालिका वधू यानी आनंदी ने अपने 20 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट…देंखे

मुंबईJul 03, 2025 / 12:59 pm

Shiwani Mishra

आनंदी से अविका गौर तक, 20 साल के करियर की शेयर किया भावुक वीडियो

(फोटो सोर्स : रचनात्मक)

Avika Gaur: टेलीविजन इंडस्ट्री को ड्रामा और मनोरंजन का ऐसा खजाना देने के लिए हम जितना भी धन्यवाद दें कम है। साथ ही टीवी शो को खास बनाने वाले किरदार हैं जो खूबसूरती से बुने जाते है। टेलीविजन ने हमें सालों से कई किरदारों से परिचित कराया है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है और हमेशा हमारे साथ रहेंगे। तो आपको बता दें कि ऐसा ही एक किरदार है बालिका वधू शो में आनंदी का। इस शो ने हमें सास-बहू की कहानियों से एक अलग ही ब्रेक दिया, और अविका गोर द्वारा निभाई गई आनंदी इस शो की स्टार बन गई थीं और उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया।

आनंदी से अविका गौर तक सफर

एक्ट्रेस अविका गौर को बालिका वधू में आनंदी के रूप में फेम मिला। वो हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्मी दुनिया में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए नजर आई है। बता दें कि उन्होंने अपने टीवी शो, फिल्मों, प्रदर्शनों और करियर के कई अन्य महत्वपूर्ण क्षणों की झलकियों वाला वीडियो भी अपने फैंस के साथ साझा किया है।
यह भी पढ़ें

वीर पहारिया और तारा सुतारिया की डेटिंग खबरों पर लगा विराम, पोस्ट ने खोला राज

अविका गौर ने शेयर किया भावुक वीडियो

इस वीडियों द्वारा फैंस को ये बताने कि कोशिश है कि “एक छोटी लड़की से, जिसकी आंखों में ढेंर सारे सपने थे, और एक ऐसी महिला बनने तक का सफर, जो अब खुद पर विश्वास करती है।” इस पर अविका ने कहा कि ‘मैं इस बात से गर्व महसूस करती हूं कि मैं कितनी दूर आई हूं, और मैं आपको गर्व महसूस कराती रहूंगी और कभी भी इसे हल्के में नहीं लूंगी।” इस पर फैंस अविका गौर का सपोर्ट करते नजर आए है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आनंदी से अविका गौर तक, 20 साल के करियर की शेयर किया भावुक वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो