scriptAmitabh Bachchan खुशी से झूमें, ट्वीट हो रहा तेजी से वायरल | Amitabh Bachchan share his happiness said thok diya after india won match by defeating England | Patrika News
बॉलीवुड

Amitabh Bachchan खुशी से झूमें, ट्वीट हो रहा तेजी से वायरल

Amitabh Bachchan Tweet: अमिताभ बच्चन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबईJul 08, 2025 / 10:23 am

Priyanka Dagar

Amitabh Bachchan Tweet

अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्टर अक्सर ट्वीट करते नजर आते हैं। वह अपने दिल की बातों को अपने काम को लेकर और परिवार को लेकर अक्सर सोशल मीडिया साइड पर लिखते रहते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कभी ट्रोलिंग तो कभी वाहवाही लूटने का मौका मिल ही जाता है। इस बार उन्होंने अपनी खुश जाहिर की है। ये खुशी परिवार की वजह से नहीं बल्कि टीम इंडिया की वजह से मिली है। इंग्लैंड को उन्हीं के घर में मात देने पर बिग बी ने पोस्ट शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट (Amitabh Bachchan Post)

अमिताभ बच्चन ने आधी रात को एक पोस्ट लिखा। जो वायरल हो गया। उन्हें टेस्ट मैच में टीम इंडिया का इंग्लैंड को हराना बेहद पसंद आया। अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा, ‘ठोक दिया किरकिट में।’ उनका ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस भी बिग बी के ट्वीट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

टीम इंडिया की जीत पर बिग बी ने जताई खुशी (Amitabh Bachchan Tweet On India Won)

बिग बी अक्सर अपनी भावनाएं अपनी खुशी फैंस के साथ पोस्ट के जरिए शेयर करते नजर आते हैं। अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट 7 जुलाई रात करीब 1.15 पर किया। वहीं, महानायक के फैंस तुरंत उन्हें रिप्लाई करने में जुट गए। एक यूजर ने लिखा, “हमारे यहां किरकिट से मतलब क्रिकेट से है।” दूसरे ने लिखा, “सर सही बोल रहे हैं मैच देखकर दिल खुश हो गया।” तीसरे ने लिखा, “सर आप हमेशा लेट नाइट ही पोस्ट करते हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यंग इंडिया, यंग टीम।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan खुशी से झूमें, ट्वीट हो रहा तेजी से वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो