मेरा पैर ठीक हो रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं कि …
अमोल ने इस घटना पर कहा, “यह सही तो नहीं था, मगर काम की वजह से मुझे इसका सामना करना पड़ा। इतना ही कह सकता हूं कि मैं थोड़ा ज्यादा ही रोमांच में आ गया था। मेरा पैर ठीक हो रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं कि यह कोई गंभीर चोट नहीं थी।”अपकमिंग शो 4 अप्रैल को मुंबई में आयोजित है।
आगामी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे एक्टर 2025 अभिनेता के लिए एक महत्वपूर्ण साल है, जिसमें वह कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। इसमें तान्या मानिकतला के साथ रोमांटिक फिल्म, निमरत कौर के साथ थ्रिलर सीरीज, द वायरल फीवर की वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ और उनके थिएटर वेंचर अमोल पाराशर लाइव भी शामिल हैं।सोर्स: आईएएनएस