Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका की फिल्म ने मचाया धमाल, जानिए क्या कह रही है जनता
Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ रिलीज हो गई है। यहां जानिए इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर जनता क्या बोल रही है।
Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल चूक माफ आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पिछले कुछ दिनों से ये असमंजस बना हुआ था कि फिल्म ओटीटी पर आएगी या थियेटर में, लेकिन अब दर्शक इसे बड़ी स्क्रीन पर देख रहे हैं।
भूल चूक माफ की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें रंजन नाम का एक शख्स हर दिन एक ही दिन जीता है। मतलब उसकी जिंदगी में एक दिन बार-बार आता है। ये कॉन्सेप्ट इमोशनल और मनोरंजक दोनों है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा-“एक मजेदार और इमोशनल सफर है भूल चुक माफ। इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी सादा लेकिन दिल छू लेने वाली कहानी। वामिका गब्बी ने अच्छा काम किया, लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह कमाल के लगे। मैडॉक फिल्म्स के पास एक और हिट फिल्म है। जरूर देखें।”
#BhoolChukMaaf Interval – Comedy, One Liner And @RajkummarRao Stuck In A Day 29th Good Enough To Entertain & Cherish Wholesome Theatre Vibe.
#OneWordReview…#BhoolChukMaaf: HEARTWARMING. Rating: ⭐️⭐️⭐️½ A feel-good tale with entertaining moments and some good humour… Loses grip post-interval, but the solid finale redeems it… Good watch! #BhoolChukMaafReview
एक अन्य यूजर ने लिखा-“टाइमपास फिल्म है। कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद उतना एंटरटेनिंग नहीं लगी, लेकिन एक बार देखने लायक है।” एक और ने लिखा- “ये एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी है जो हंसी और भावनाओं का पूरी तरह से मिश्रण है। हालांकि इंटरवल के बाद इसमें गिरावट आती है, लेकिन मजबूत समापन इसे एक संतोषजनक घड़ी बनाता है।”
A hilarious and super emotional ride #Bhoolchukmaaf is a well made film. The simple story is the biggest strength of the film #WamiqaGabbi is good but @RajkummarRao is outstanding as usual. Maddock has another winner up their sleeves. Watch it and enjoy. Brilliant. pic.twitter.com/Zk2Nz4hs7V
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) May 22, 2025
Bhool Chuk Maaf is an extremely weak film. The writing and direction is so poor that although the film tries to be funny throughout, it never actually manages to make you laugh. The dialogues are outdated, and the concept lacks… pic.twitter.com/bJaXLGXor3— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 23, 2025
Bhul Chuk Maaf… Has Maddock Films Become Overconfident?
Raghubir Yadav genuinely feels like the real hero of this film. Rajkummar Rao and Wamiqa Gabbi, in comparison, seem dull and unimpressive next to him. Despite being the leads, they fail to leave a lasting impression.…— Bipin Singh (@bipinsinghreal) May 23, 2025
वामिका का अनुभव
फिल्म के प्रमोशन के दौरान वामिका गब्बी ने बताया कि राजकुमार राव संग काम करना उनके लिए सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक रहा। उन्होंने कहा- “राज, आपके साथ काम करना खुशी की बात थी। आपकी अच्छाई, हमदर्दी और खुलापन साफ नजर आता है।”
भूल चूक माफ स्टारकास्ट
फिल्म की बात करें तो इसमें अभिनेता संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव और सीमा पाहवा जैसे स्टार्स भी हैं। इसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही इसकी स्टोरी लिखी है।