script89 के धर्मेंद्र की आंख पर बंधी सफेद पट्टी, फैंस हुए परेशान, Video आया सामने | Dharmendra health not good actor eyes injured cover white bandage seen outside hospital | Patrika News
बॉलीवुड

89 के धर्मेंद्र की आंख पर बंधी सफेद पट्टी, फैंस हुए परेशान, Video आया सामने

Dharmendra Eye Surgery: एक्टर धर्मेंद्र को लेकर एक बार फिर फैंस परेशान हो गए हैं। उनकी सर्जरी हुई है शायद जिसकी फोटो सामने आई है।

मुंबईApr 01, 2025 / 03:21 pm

Priyanka Dagar

Dharmendra health

Dharmendra health

Dharmendra Photo Viral: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र को लेकर अक्सर उनके फैंस चिंतित रहते हैं। एक बार फिर एक्टर धर्मेंद्र ने अपने फैंस को डरा दिया है। उनकी हॉस्पिटल के बाहर से एक फोटो सामने आई है, जिसमें उनकी हालत बेहद खराब लग रही है साथ भी उनकी आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स के सामने जैसे ही ये फोटो आई हर कोई परेशान हो उठा। एक्टर की सेहत को लेकर फैंस सवाल-जवाब करने लगे। जब पैप्स ने खुद धर्मेद्र से उनकी सेहत और पट्टी के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसी बात कही जिससे फैंस इमोशनल हो गए। आईये जानते हैं कि आखिर धर्मेद्र जी ने क्या कहा…

धर्मेंद्र की आंखों पर बंधी पट्टी देख घबराए फैंस (Dharmendra Outside Hospital Photo Viral)

89 साल में भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इस्टाग्राम पर अपने परिवार को लेकर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। तब भी उनके चाहने वाले लोग उनसे उनकी सेहत का हालचाल पूछते नजर आते हैं। इसी बीच धर्मेंद्र को अजीबोगरीब हालत में स्पॉट किया गया है। इसे देखने के बाद उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ गई। एक्टर को मुंबई में एक अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी थी। ऐसे में धर्मेंद्र ने फैंस जो बताया उसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। धर्मेंद्र ने अपनी दोनों बाजुओं को उठाकर कहा, ‘अभी बहुत दम है, अभी भी जान है। आंख का इलाज करा के आया हूं। लव यू मेरे दर्शकों, लव यू फैंस, मैं स्ट्रॉन्ग हूं।’ 
यह भी पढ़ें

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली फिल्म हुई बंद! ऑफर देने वाला डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार

यूजर्स कर रहे धर्मेद्र से सवाल-जवाब (Dharmendra News)

धर्मेंद्र ने इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा, “ये क्या हुआ सर जी?” दूसरे ने पूछा, “क्या हुआ है सर आपके साथ?” तीसरे ने लिखा, “ये क्या हालत बना ली है। अपना ख्याल रखिए प्लीज” चौथे ने लिखा, ‘आंख की सर्जरी हुई है शायद। एक अन्य यूजर ने लिखा, “माता रानी आपकी उम्र लंबी करे।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 89 के धर्मेंद्र की आंख पर बंधी सफेद पट्टी, फैंस हुए परेशान, Video आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो