scriptDhoom 4 Update: कब शुरू होगी ‘धूम 4’ की शूटिंग, कौन निभाएगा लीड रोल? बड़ी अपडेट आई सामने  | Dhoom 4 update ranbir kapoor movie shooting start 2026 | Patrika News
बॉलीवुड

Dhoom 4 Update: कब शुरू होगी ‘धूम 4’ की शूटिंग, कौन निभाएगा लीड रोल? बड़ी अपडेट आई सामने 

Dhoom 4 New Update: फिल्म धूम का चौथा पार्ट आने वाला है। इसमें रणबीर कपूर अहम भूमिका में होंगे। फिल्म को लेकर एक और नई अपडेट आई है।

मुंबईJan 13, 2025 / 01:14 pm

Priyanka Dagar

Dhoom 4 New Update

Dhoom 4 New Update

Dhoom 4: इंडस्ट्री में इन दिनो पुरानी फिल्मों के सीक्वल की बहार आई हुई है। ‘स्त्री 2’ से लेकर ‘पुष्पा 2’ तक हर मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती दिखाई दी है। अब ऐसे में धूम का भी चौथा पार्ट आने वाला। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे ये तो पहले भी खबर आ चुकी है। अब इस फिल्म की शूटिंग रणबीर कब से शुरू करेंगे ये भी फाइनल हो गया है। इन दिनों रणबीर अपनी आने वाली फिल्म रामायण और लव एंड वॉर को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन दोनों फिल्मों में उनका किरदार बेहद अलग है। वहीं ‘धूम 4’ में एक्टर का किरदार और लुक दोनों अलग होने वाले हैं।

‘धूम 4’ की शूटिंग इस समय होगी रिलीज (Dhoom 4 Shooting Update)

‘धूम 4’ साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म धूम का ही पार्ट है। वहीं, ‘ धूम 2’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसके बाद ‘धूम 3’ साल 2013 में आई। अब ‘धूम 4’ आने वाली है और नया अपडेट ये कि फिल्म ‘धूम 4’ की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू हो सकती है। पहले पार्ट में जॉन अब्राहम थे। दूसरे में ऋतिक रोशन थे और तीसरे में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब धूम 4 में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें

हिना खान की कैंसर से फिर बिगड़ी तबीयत! हाथों में सूजन और चेहरा देख फैंस हुए इमोशनल

Dhoom 4 Shooting Update

रणबीर कपूर इस वजह से करेंगे धूम 4 की शूटिंग लेट (Ranbir Kapoor Dhoom 4)

इंडिया टुडे को ‘धूम 4’ से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर का पूरा लुक चेंज होगा और यही वजह है कि रणबीर ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू करने से पहले संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ जो 20 मार्च 2026 को और नितीश तिवारी की ‘रामायण’ जो अगले साल 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी, उनका काम निपटा रहे हैं। वहीं, इस समय मेकर्स ‘धूम 4’ के लिए 2 लीड एक्ट्रेस और एक विलेन की तलाश में जुटे हुए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dhoom 4 Update: कब शुरू होगी ‘धूम 4’ की शूटिंग, कौन निभाएगा लीड रोल? बड़ी अपडेट आई सामने 

ट्रेंडिंग वीडियो