scriptMahakumbh 2025: अमृत स्नान पर आज 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नए रिकॉर्ड की ओर प्रयागराज  | Maha Kumbh 2025: More than 1.50 crore devotees took a dip of faith in Amrit Snan today, Prayagraj towards new record | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: अमृत स्नान पर आज 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नए रिकॉर्ड की ओर प्रयागराज 

Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज का महाकुंभ पहले दिन से ही नए रिकॉर्ड की और बढ़ रहा है। संगम की धरती पर क्या हुआ आज पुरे दिन ? कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी ? सीएम योगी ने क्या कहा ? क्या रहा मेले का आकर्षण ? आइये जानते हैं आज के स्नान की दिलचस्प बातें। 

प्रयागराजJan 13, 2025 / 08:07 pm

Nishant Kumar

Kumbh

Kumbh

Kumbh Mela 2025 First Shahi Snan: दुनिया का सबसे विशाल धार्मिक आयोजन, महाकुंभ, आज पौष पूर्णिमा से शुरू हो गया है। यह आयोजन लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा, जिसमें देश और विदेश से लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 

सीएम योगी ने किया ट्वीट 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।

शहर में हुआ 7 हजार करोड़ का काम 

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का स्नान आज के स्नान से बड़ा होगा। डेढ़ साल से राज्य सरकार मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रही थी। करीब 7 हजार करोड़ रुपये का काम प्रयागराज शहर और 4,000 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में करोड़ों का काम किया गया है। हमारी मंशा है कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए जो भी बेहतर सुविधाएं हों। सरकार की ओर से महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मुझे आशा है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस महाकुंभ का बहुत अच्छा अनुभव होगा। 

श्रद्धालुओं का समुद्र 

संगम घाट पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां उन्होंने पवित्र स्नान किया और महाकुंभ 2025 में भाग लिया। आज दोपहर 3 बजे तक, महाकुंभ 2025 के पहले ‘अमृत स्नान’ के अवसर पर संगम क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।

स्टैनफोर्ड से आयी श्रद्धालु 

साध्वी भगवती सरस्वती महाकुंभ पहुंची। भगवती सरस्वती मूल रूप से लॉस एंजेलिस से हैं और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। पिछले तीन दशकों से ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में निवास कर रही हैं। अब वे प्रयागराज महाकुंभ में भाग ले रही हैं। भगवती सरस्वती ने कहा कि यह केवल संगम में डुबकी लगाने का अवसर नहीं है, बल्कि लोगों के लिए अपनी आस्था और श्रद्धा की गहराई में उतरने का भी अवसर है। यह भारतीय संस्कृति की शक्ति और महानता का प्रतीक है। 

पीएम मोदी और सीएम योगी की भक्ति और समर्पण का परिणाम 

भगवती सरस्वती ने आगे कहा कि यह न तो कोई रॉक कॉन्सर्ट है और न ही कोई खेल आयोजन। इतने बड़े जनसमूह का एकत्र होना किसके लिए है? यह उनकी भक्ति और विश्वास के लिए है। यहां की सभी सरकारी व्यवस्थाएं—प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की भक्ति और समर्पण के बल पर—अथाह और प्रभावशाली हैं।

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे दिगंबर बाबा और एंबेसेडर बाबा, हमेशा एक हाथ रखते हैं ऊपर

DGP प्रशांत कुमार ने क्या कहा ? 

महाकुंभ 2025 के पहले दिन उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “अब तक लगभग 1 करोड़ भक्तों ने पहले ‘अमृत स्नान’ के अवसर पर और महाकुंभ 2025 की शुरुआत के दिन संगम क्षेत्र में पवित्र स्नान किया है। भक्तों की भीड़ लगातार संगम की ओर बढ़ रही है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं, और निगरानी के लिए ड्रोन के साथ-साथ अंडरवॉटर ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है। अभी तक प्रयागराज क्षेत्र या प्रदेश में किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी और सीएमओ कार्यालय स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।” 

सुव्यवस्थित यातायात 

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आगे कहा, “सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात का प्रवाह बाधित नहीं हुआ है। आज की व्यवस्थाओं में यदि कोई कमी नजर आती है, तो उसे कल के ‘अमृत स्नान’ के लिए बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: वन नेशन वन इलेक्शन पर होगी चर्चा, रामनाथ कोविंद होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

NSG की कड़ी सुरक्षा में महाकुंभ 

पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ, एनएसजी कमांडो श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त करते हुए नजर आए। बीते दिनों में प्रयागराज महाकुंभ में एनएसजी कमांडो ने जमीन, आसमान और पानी में सुरक्षा उपायों की रिहर्सल की। संगम में स्पीड बोट से उतरे कमांडो ने बंधकों को छुड़ाने का अभ्यास किया। इस मॉक ड्रिल में एनएसजी, यूपी एटीएस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान शामिल रहे।

देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा 

महाकुम्भ प्रयागराज के मेला परिसर में धर्म, आध्यात्म और संस्कृति के साथ ही समसामयिक विषयों पर भी विमर्श और व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महाकुम्भ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा आयोजित व्याख्यान की श्रृंखला में ‘वन नेशन वन इलेक्शन – आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के संदर्भ में’ विषय पर 18 जनवरी को व्याख्यान आयोजित होगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: अमृत स्नान पर आज 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, नए रिकॉर्ड की ओर प्रयागराज 

ट्रेंडिंग वीडियो