scriptफराह खान की हुई ‘थू-थू’, होली को बताया ‘छपरियों का त्यौहार’, FIR दर्ज | Patrika News
बॉलीवुड

फराह खान की हुई ‘थू-थू’, होली को बताया ‘छपरियों का त्यौहार’, FIR दर्ज

Farah Khan: फराह खान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोशल मीडिया पर फेमस कोरियोग्राफर की जमकर ‘थू-थू’ हो रही है।

मुंबईFeb 22, 2025 / 03:20 pm

Saurabh Mall

FIR registered against Farah Khan

FIR registered against Farah Khan

Farah Khan Festival Comment: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ होली को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। यह पहली बार नहीं है जब फराह खान विवादों में घिरी हैं। इससे पहले भी कई बार उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड फिल्म निर्माता आपराधिक शिकायत दर्ज होने के बाद जांच के दायरे में आ गई हैं। यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

Farah Khan
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई।

फराह खान ने होली को बताया “छपरियों का त्यौहार”

शिकायत में पाठक ने दावा किया है कि खान ने होली को “छपरियों का त्यौहार” बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे व्यापक रूप से अपमानजनक माना जाता है। हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान की टिप्पणी ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।
वकील देशमुख ने कहा, “मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की इस टिप्पणी से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है। एक पवित्र त्यौहार का वर्णन करने के लिए ‘छपरी’ शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है।”
शिकायत लिखा गया है, “मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आरोपी ने न केवल मेरी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है। इस घटना में फराह खान शामिल हैं। एक प्रमुख बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर, जिन्होंने हाल ही में हिंदू त्योहार होली के खिलाफ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस शिकायत के माध्यम से न्याय की मांग करता हूं।”
फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज फराह खान ने होली के त्यौहार के बारे में एक टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फराह खान की हुई ‘थू-थू’, होली को बताया ‘छपरियों का त्यौहार’, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो