scriptरामायण की ये है असली सच्चाई! आशुतोष राणा ने किया खुलासा | Ramayana real truth have Ashutosh Rana revealed | Patrika News
बॉलीवुड

रामायण की ये है असली सच्चाई! आशुतोष राणा ने किया खुलासा

Ramayana Truth: भगवान राम, रावण और रामायण की वो सच्चाई जिसे आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। हिंदू महाकाव्य रामायण पर बात करते हुए आशुतोष राणा ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

मुंबईFeb 22, 2025 / 08:25 pm

Saurabh Mall

Ramayana real truth

Ramayana real truth

Ashutosh Rana: बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा को अपने थिएटर ड्रामा ‘हमारे राम’ के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बात की और हिंदू महाकाव्य रामायण पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।

रामचरितमानस को बहुत लोगों ने पढ़ा है लेकिन…

अभिनेता ने बताया कि भगवान राम ने रावण को रामेश्वरम के तट पर शिवलिंग की स्थापना करने के लिए आमंत्रित किया था।

Sampurna Ramayan
Sampurna Ramayan
उन्होंने आगे कहा, “रामचरितमानस को बहुत लोगों ने पढ़ा है। लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी घटनाएं हैं, कई ऐसे अध्याय हैं, जिनके बारे में बहुत कम चर्चा होती है, इसलिए हमने अपने ड्रामा के जरिए ऐसे अध्यायों को भी दिखाने की कोशिश की है। आपको यहां एक परिप्रेक्ष्य देखने को मिलेगा कि शूर्पणखा का पति विद्युतजिव्ह था, जिसे रावण ने मार डाला था।”
बता दें अभिनेता ‘हमारे राम’ में लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने ‘रामराज्य’ नामक एक पुस्तक भी लिखी है।

आशुतोष राणा: शिवलिंग की स्थापना के लिए भगवान राम ने रावण को बुलाया था

एक्टर ने कहा, “तो हमने सिर्फ शूर्पणखा का वो किरदार देखा कि वो भगवान राम के पास जाती है और उसका अपना प्रस्ताव होता है और उस प्रस्ताव के तहत, हमने सिर्फ वही देखा। लेकिन उसके पीछे क्या प्रेरणा है? बहुत कम लोग जानते हैं कि रामेश्वरम के तट पर महादेव के शिवलिंग की स्थापना के लिए भगवान राम ने रावण को बुलाया था। जब आप कहते हैं कि जब भी कोई मर्यादा पुरुषोत्तम के संपर्क में आता है, तो वो पूजनीय हो जाता है। ये राम का स्वभाव है।”
Sampurna Ramayan real truth
Sampurna Ramayan real truth
आशुतोष राणा ने कहा कि वो मानते हैं कि थिएटर उनके डीएनए में है और थिएटर से मिली सीख को सिनेमा में अपने काम में शामिल करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं थिएटर से हूं। इसलिए मैंने सीखने के बाद काम करना शुरू किया। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो काम करते हुए सीखते हैं। सीखना महत्वपूर्ण है। अगर आप में सीखने की गुणवत्ता है, तो आप भरोसा कर सकते हैं कि आपके प्रदर्शन का दर्शकों पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि जब तक दर्शक उसे देखते हैं, तब तक किरदार अभिनेता का होता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रामायण की ये है असली सच्चाई! आशुतोष राणा ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो