scriptफिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व CM की बेटी के साथ ये काम! मचा हड़कंप | Former CM Ramesh Pokhriyal daughter Aarushi was cheated of Rs 4 crore | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व CM की बेटी के साथ ये काम! मचा हड़कंप

Fraud Case: पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि के साथ 4 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है।

मुंबईFeb 09, 2025 / 07:28 pm

Saurabh Mall

Aarushi Nishank Fraud Case

Aarushi Nishank Fraud Case

Aarushi Nishank Fraud Case: फिल्म जगत से जुड़ी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (CM Ramesh Pokhriyal) की बेटी आरुषि निशंक से फिल्म में काम दिलाने के नाम पर 4 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बॉलीवुड में अभिनय का मौका देने का झांसा देकर यह ठगी की गई। इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

4 करोड़ की ठगी

प्राथमिकी (एफआईआर) के अनुसार आरुषि निशंक को फिल्म में रोल दिलाने और फिल्म निर्माण में निवेश करने के नाम पर मुंबई मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने 4 करोड़ की ठगी की है।
Ramesh Pokhriyal-Aarushi
Ramesh Pokhriyal-Aarushi
आरुषि की तरफ से देहरादून की शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है। ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आरुषि निशंक ने शिकायत में क्या बताया

आरुषि निशंक (Aarushi Nishank) अपनी प्रोडक्शन कंपनी हिमश्री फिल्म्स के तहत फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी हैं और लंबे समय से इस फील्ड में काम कर रही हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी और वरुण बागला ने उनसे कुछ दिन पहले संपर्क किया था। उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताया था।
उन्होंने आरुषि को कहा कि वह ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें अभिनेत्री शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक अन्य मुख्य रोल दिलाने के नाम पर दोनों ने आरुषि निशंक से 4 करोड़ की रकम ले ली।।
Fraud Case

भरोसा जीतकर ऐंठा पैसा

आरुषि का भरोसा जीतकर जालसाजों ने पहले 9 अक्टूबर 2024 को मिनी फिल्म्स प्राइवेट कंपनी के साथ एमओयू भी साइन कराया। इसके बाद आरुषि ने 10 अक्टूबर को पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपए और 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपए और दिए। इसके बाद भी 19 नवंबर को एक करोड़ जबकि 27 नवंबर को 25 लाख रुपए दे दिए।
सूत्रों के मुताबिक जल्द देहरादून पुलिस मुंबई मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के बाद अब इस सेलिब्रिटी के घर में घुसा चोर, लूटे लाखों

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व CM की बेटी के साथ ये काम! मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो