scriptरश्मिका मंदाना Golden Temple में इस एक्टर के साथ हुईं स्पॉट, टेका मत्था | Rashmika Mandanna and Vicky Kaushal reached the Golden Temple | Patrika News
बॉलीवुड

रश्मिका मंदाना Golden Temple में इस एक्टर के साथ हुईं स्पॉट, टेका मत्था

Golden Temple: रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्वर्ण मंदिर के कैंपस में एक साथ नजर आए।

मुंबईFeb 10, 2025 / 08:18 pm

Saurabh Mall

Rashmika-Vicky Reach Golden Temple

Rashmika-Vicky Reach Golden Temple

Rashmika-Vicky Reach Golden Temple: अभिनेता विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अभिनेता कोलकाता, पटना के बाद अब सोमवार को स्वर्ण नगरी अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका।
Rashmika-Vicky Reach Golden Temple
Rashmika-Vicky Reach Golden Temple
सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्वर्ण मंदिर के कैंपस में खड़े नजर आए। पैर में लगी चोट की वजह से रश्मिका व्हील चेयर पर बैठी नजर आईं। विक्की कौशल व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर पटका बांधे नजर आए। वहीं, रश्मिका पिंक कलर की सूट-सलवार में दिखीं।
रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में भी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह विक्की कौशल के साथ पोज देती नजर आईं।
Vicky-Kaushal
Vicky-Kaushal Latest Post
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अमृतसर की हाल आआ।” विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टा पर ऐसा ही एक पोस्ट को शेयर किया।

‘छावा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे विक्की कौशल पटना

इससे पहले विक्की कौशल पटना ‘छावा’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिट्टी चोखा खाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अभिनेता ने लोकप्रिय डिश के प्रति अपने प्यार को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, “पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं?”
पटना से पहले अभिनेता कलकत्ता पहुंचे थे, जहां उन्होंने रसगुल्ला खाया था। अभिनेता ने येलो टैक्सी में सवारी भी की थी। ‘छावा’ देखने के लिए अभिनेता प्रशंसकों से बंगाली में गुजारिश करते नजर आए थे।
विक्की कौशल ने प्रमोशन की शुरुआत छत्रपति संभाजी महाराज की नगरी में स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव की आशीर्वाद के साथ की थी।

‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म में विक्की, रश्मिका और अक्षय खन्ना के साथ आशुतोष राणा, हम्बीराव मोहिते, दिव्या दत्ता सोयराबाई और डायना पेंटी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में दिखेंगे।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘छावा’ शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है, जिसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं। फिल्म के लिए एआर रहमान ने दो गाने तैयार किए हैं। पहला ‘जाने तू’ और दूसरा ‘आया रे तूफान’ है। मेकर्स ने हाल ही में दोनों ट्रैक को रिलीज कर दिया है।
‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Chhava के ‘संभाजी’ कैसे बने विक्की कौशल? दी इतनी कुर्बानियां

रिसोर्स: आईएएनएस

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रश्मिका मंदाना Golden Temple में इस एक्टर के साथ हुईं स्पॉट, टेका मत्था

ट्रेंडिंग वीडियो