हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य ने मारा Six, नताशा स्टेनकोविक का रिएक्शन देख यूजर्स बोले-जैसा बाप..
Natasa Stankovic And Hardik Pandya Son: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने एक वीडियो शेयर किया है इंस्टाग्राम पर। इसमें दोनों के बेटे अगस्त्य क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं।
Natasa Stankovic And Hardik Pandya Son: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें उनका बेटा अगस्त्य पांड्या क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है।
वीडियो में अगस्त्य ने एक जोरदार छक्का मारा जो सीधे जाकर नताशा के चेहरे पर लग गया। नताशा ने इस पल का वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है। इस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा- “स्टंप्स बहुत जरूरी हैं।” वीडियो में नताशा कहती हैं-“देखो, जब मेरा बेटा क्रिकेट खेल रहा था तो क्या हुआ।”
नताशा स्टेनकोविक की स्टोरी अगस्त्य पूछते हैं-“किधर लगा?” तब उनकी मां नताशा जवाब देती हैं-“यहां देखो!” बाद में अगस्त्य मासूमियत से कहते हैं-“नहीं, ये बॉल की वजह से नहीं हुआ। मैंने नहीं मारा।” इस वीडियो को देख ये पक्का हो गया है कि 4 साल का अगस्त्या छोटी उम्र में ही अपने पापा हार्दिक की तरह क्रिकेट के शौकीन हैं।
नताशा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-“वो पांड्या का बेटा है, प्यार से थोड़े खेलेगा।” दूसरे ने लिखा- “जैसा बाप, वैसा बेटा।” एक अन्य ने लिखा- “क्यूट मम्मी-बेटा का रिश्ता।”
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल और फायर इमोजी इस वीडियो पर शेयर की है। नताशा की बात करें तो वो इन दिनों फिर से बॉलीवुड में सक्रिय हो गई हैं। वो कई ब्रैंड के विज्ञापन कर रही हैं। इसके वीडियो वो अक्सर सोशल इसकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
तलाक के बाद दोनों ही हार्दिक और नताशा ने साथ मिलकर बेटे की परवरिश करने का फैसला किया था। इसलिए अक्सर हार्दिक पांड्या भी अपने बेटे के साथ कई बार दिखाई दे जाते हैं। उनका बेटा उन्हें मिलने उनके घर भी जाता है।