scriptसोनाक्षी सिन्हा ने समाचार चैनल पर निकाली भड़ास, India- Pak Tension पर बोलीं- लोगों में दहशत… | Sonakshi Sinha angry says our media channels are joke stop sensationalizing war and creating panic | Patrika News
बॉलीवुड

सोनाक्षी सिन्हा ने समाचार चैनल पर निकाली भड़ास, India- Pak Tension पर बोलीं- लोगों में दहशत…

Sonakshi Sinha React India-pakistan Tension: सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने सभी समाचार चैनलों को एक मजाक बताया है।

मुंबईMay 09, 2025 / 02:22 pm

Priyanka Dagar

Sonakshi Sinha React India-pakistan Tension

सोनाक्षी सिन्हा ने किया पोस्ट

Sonakshi Sinha Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भारत में इस समय चल रहे हालातों को लेकर पोस्ट किया है। सोनाक्षी ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के एक ट्वीट को शेयर करते हुए उसपर अपनी राय लिखी है। देश में इस समय पाकिस्तान संग युद्ध को लेकर तनाव चल रहा है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला जिस तरह से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया। जम्मू-कश्मीर में रात को मिसाइल गिराई गई हैं। हर समाचार चैनल इस तरह से खबरें दिखा रहा है। जैसे देश में कभी भी कोई भी हमला हो सकता है। इसी को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से समाचार चैनलों से अपील की थी। अब उसी को लेकर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट किया है। 

सोनाक्षी सिन्हा ने किया शेयर किया पोस्ट (Sonakshi Sinha Instagram)

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में समाचार चैनलों पर भड़ास निकालते हुए लिखा, “हमारे समाचार चैनल एक मजाक हैं! मैं इन अति नाटकीय दृश्यों और ध्वनि प्रभावों, चीखने-चिल्लाने से तंग आ चुकी हूं! तुम क्या कर रहे हो? बस अपना काम करो, तथ्यों को वैसे ही बताओ जैसे वे हैं। भगवान के लिए, युद्ध को सनसनीखेज बनाना और उन लोगों में दहशत पैदा करना बंद करो जो वैसे भी चिंतित हैं। लोग बस एक विश्वसनीय समाचार स्रोत खोजें और उसी पर टिके रहें… समाचार के नाम पर यह बकवास देखना बंद करें।” 
यह भी पढ़ें

मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

Sonakshi Sinha Instagram

सोनाक्षी सिन्हा ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफैंस के पोस्ट को किया शेयर (Sonakshi Sinha React on tv channel)

बता दें, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफार्मों और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी है। ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जीवन को खतरा पहुंच सकता है। कारगिल युद्ध, 26/11 के हमले और कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाओं का हवाला देते हुए कहा है कि केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम, 2021 के खंड 6(1)(p) के अनुसार, केवल अधिकृत अधिकारी ही आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान अपडेट प्रदान कर सकते हैं। मंत्रालय ने सभी से जिम्मेदार होने और राष्ट्रीय सुरक्षा का ध्यान रखने का आह्वान किया है। 

भरात और पाकिस्तान तनाव पर किया पोस्ट (India-Pakistan Tension)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब यह तनाव अचानक बढ़ जाता है तो इसका असर आम लोगों के जीवन पर भी पड़ता है। खासकर बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों के लिए यह मानसिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण समय होता है। यही वजह है कि सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया चैनलों से ऐसे वीडियो और ऑडियो को न दिखाने के लिए अपील की है। ताकि देश का माहौल थोड़ा राहत भरा रह सके।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनाक्षी सिन्हा ने समाचार चैनल पर निकाली भड़ास, India- Pak Tension पर बोलीं- लोगों में दहशत…

ट्रेंडिंग वीडियो