कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने खुद को बताया कश्मीरी, बच्चों के साथ वीडियो वायरल
Hina Khan News: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो कुछ बच्चों के साथ बैठ कश्मीरी गाना गा रही हैं।
Hina Khan News: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। कैंसर से लड़ रही हिना सोशल मीडिया पर अपने ट्रीटमेंट और जिंदगी से जुड़े पल शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो बच्चों के साथ कश्मीरी गाना गाती नजर आ रही हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
Hina Khan News हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे अपने कजिन्स और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में हिना गोद में एक बच्ची को लिए हुए हैं, जो उनके साथ गाना गा रही है। वहीं पीछे एक व्यक्ति गिटार बजा रहा है। हिना खान इस वीडियो में अपने कश्मीरी कल्चर को सेलिब्रेट कर रही हैं।
वीडियो के साथ हिना खान ने कैप्शन में लिखा, ”मेरा विश्वास करो, हम कश्मीर में रहने वाले कश्मीरियों से ज्यादा कश्मीरी हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को कोल्डप्ले के गाने पसंद हैं, लेकिन वे कश्मीरी गाने भी बड़े चाव से गाते हैं। उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में उन्हें हिम्मत और प्यार दे रहे हैं।
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी और उसके बाद वे ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं। हालांकि, वे फिनाले में शिल्पा शिंदे से हार गई थीं। हाल ही में हिना वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
हिना खान इस समय कैंसर से जूझ रही हैं और लगातार अपने इलाज से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वे अपनी पॉजिटिव सोच और जज्बे से सभी को इंस्पायर्ड कर रही हैं। उनके फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।