रणवीर सिंह ने खुद अपनी डेब्यू फिल्म को बताया था फ्लॉप
बता दें कि रणवीर का फिल्मी दुनिया सफर थोड़ा मुश्किल भरा था लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी के दिल में अपनी जगह बनाई । रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था। इसके बाद उन्होंने मुम्बई में क्रिएटिव राइटिंग और थिएटर की पढ़ाई की और बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक था, वो स्कूल में होने वाले नाटकों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे। दरअसल उनके डेब्यू से जुड़ा दिलचस्प किस्सा ये है कि जब आदित्य चोपड़ा ने रणवीर सिंह को अपनी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए साइन किया। तो रणवीर ने खुद आदित्य से कहा कि ‘ अगर उन्हें इस फिल्म में लिया गया तो ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। यह किस्सा एकदम ताज्जुब भरा था, क्योंकि रणवीर को अपने खुद के टैलेंट पर भी उतना भरोसा नहीं था। आदित्य चोपड़ा और करण जौहर के बीच हुई बातचीत में कहा रणवीर की ओर इशारा करते हुए कि वो असिस्टेंट डारेक्टर नहीं है, बल्कि उनकी अगली फिल्म का हीरो है। करण जौहर ने कॉफी विद करण में भी ये किस्सा सुनाया था। करण जौहर को ये सुनकर हैरानी हुई और उन्होंने आदित्य से पूछा, ‘कौन?’ आदित्य ने फिर रणवीर की ओर इशारा दिया।
करण जौहर ने कहा – मैं देखने भी नहीं जाऊंगा
इसके बाद करण जौहर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा “मैंने तो तो ये कह दिया था कि अगर इसे हीरो लिया तो फिल्म से कोई उम्मीद नहीं है। मैं तो इसे देखने भी नहीं जाऊंगा।” लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखी, तो उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया। करण ने माना “जब मैंने ‘बैंड बाजा बारात’ देखी, तो मैं हैरान रह गया और कहा, ‘यह लड़का तो स्टार है।’ फिर करण ने उन्हें एक्सेप्ट किया। इसके बाद रणवीर सिंह ने एक्शन की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया 2015 में ‘बाजीराव मस्तानी’ में अपने दमदार अभिनय से सबका दिल जीता। फिर उन्होंने कई मेन लीड रोल किए।