Dhurandhar Teaser Release: बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर रणवीर सिंह रविवार को 40 साल के हो गए। अपने जन्मदिन पर उन्होंने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ का First Look रिलीज किया।
रणवीर सिंह का धांसू अवतार; एक्शन मोड में नजर आए एक्टर इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है। आइए जानते हैं, फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। टीजर देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर चर्चा हो रही है।
बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था…
First Look की शुरुआत रणवीर की एंट्री से होती है और बैकग्राउंड में उनकी आवाज में डायलॉग सुनाई देता है, ”बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था… पड़ोस में रहते हैं, जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो… बिगाड़ने का वक्त आ गया है।”
संजय दत्त और अक्षय खन्ना इसके बाद जमकर दमदार एक्शन सीन्स दिखाए जाते हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टीजर में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना के किरदार भी देखने को मिलेंगे। टीजर में रणवीर एक जबरदस्त डायलॉग बोलते दिखाई देंगे, ‘घायल हूं, इसलिए घातक हूं।’
रणवीर ने टीज़र को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,”एक ऐसा तूफान उठेगा, जो अनसुनी और अनजानी कहानियों को सामने लाएगा। 5 दिसंबर 2025 को ‘धुरंधर’ रिलीज हो रही है।”
टीजर से साफ पता चलता है कि ‘धुरंधर’ एक बड़ी बजट की फिल्म है जिसमें दमदार एक्शन और शानदार दृश्य देखने को मिलते हैं। इस फिल्म को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी हिट फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर ने बनाया है, और रणवीर सिंह पहली बार उनके साथ काम कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ से होगी, जो उसी दिन यानी 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों में संजय दत्त भी नजर आएंगे और अहम रोल निभाएंगे।