scriptMaalik BOC Day 1: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने पहले दिन मचाया धमाल, जानिए कितनी हुई कमाई! | Maalik BOC Day 1: Rajkumar Rao's 'Malik' created a stir on the first day, know how much it earned! | Patrika News
बॉलीवुड

Maalik BOC Day 1: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने पहले दिन मचाया धमाल, जानिए कितनी हुई कमाई!

Malik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव ने अपने फैंस को एक नई फिल्म ‘मालिक’ का तोहफा दिया है। इस बार एक्टर काफी समय बाद कॉमेडी से हटकर एक्शन में नजर आए…

मुंबईJul 12, 2025 / 10:36 am

Shiwani Mishra

Malik BOC Day 1: राजकुमार राव की 'मालिक' ने पहले दिन मचाया धमाल, जानिए कितनी हुई कमाई!

(फोटो सोर्स: राजकुमार राव X)

Rajkumar Rao: राजकुमार राव ने ‘भूल चूक माफ’ के कुछ ही महीनों बाद अपने फैंस को एक नई फिल्म ‘मालिक’ का तोहफा दिया है। इस बार एक्टर काफी समय बाद कॉमेडी से हटकर एक्शन में नजर आए हैं। बता दें कि 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक दर्शक जुटा लिए हैं। फिल्म की शुरुआती कमाई और मिल रहे रिव्यू को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। तो आइए जानते हैं पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा।

जानिए कितनी हुई कमाई ‘मालिक’ की

बता दें कि बॉक्स ऑफिस में राजकुमार राव की इस फिल्म ने अपने पहले दिन 3.48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये आंकड़े अभी अंतरिम हैं और इनमें बदलाव संभव है। दरअसल शुरुआती आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि फिल्म अनुमान से अधिक कमाई कर सकती है। अगर फिल्म के बजट की बात करें तो ‘मालिक’ का प्रोडक्शन बजट करीब 54 करोड़ रुपये है। यानी फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करनी होगी।
इसके साथ ही ‘सितारे ज़मीन पर’, F1,’जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘सुपरमैन’ जैसी कई बड़ी फिल्में पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर हैं। ऐसे में ‘मालिक’ के लिए ये आंकड़ा पार करना थोड़ा कठिन हो सकता है। राजकुमार राव के साथ फिल्म में सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला और मानुषी छिल्लर भी नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, और फिल्म में हाल ही में ‘पंचायत 4’ में नजर आ चुके स्वानंद किरकिरे भी शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Maalik BOC Day 1: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ने पहले दिन मचाया धमाल, जानिए कितनी हुई कमाई!

ट्रेंडिंग वीडियो