‘कुली’ का दबदबा
आइएमडीबी की ओर से जारी की गई इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ पहले स्थान पर काबिज है। इसे तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। यह वही फिल्म है, जिसमें आमिर ख़ान का शानदार कैमियो होने वाला है। फ़िल्म में वह रजनीकांत से भिड़ते नजर आएंगे। 375 करोड़ रुपये के बजट पर बन रही ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज होगी।
‘वॉर 2’ को मिला दूसरा स्थान
इस सूची में दूसरा स्थान ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को मिला है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म से एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं, वहीं यह पहला मौका होगा, जब फिल्म में ऋतिक अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते दिखेंगे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना ‘कुली’ से होगा। दरअसल, ‘वॉर 2’ भी 14 अगस्त को ही रिलीज हो रही है।
तीसरे नंबर पर ‘राजा साब’
तीसरे स्थान पर प्रभास की फिल्म ‘राजा साब’ है, जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास का एक खौफनाक किरदार देखने को मिलेगा। पिछली बार उन्हें ‘सालार’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनते हुए देखा गया। फैंस प्रभास को ‘रिबेल स्टार’ के रूप में ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में इस बार एक्टर का किरदार हमेशा से थोड़ा अलग होने वाला है, जिसमें कॉमेडी के साथ हॉरर और एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा।
टॉप 10 में ये फिल्में भी शामिल
चौथे स्थान पर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आँखों की गुस्ताखियां’ है, पांचवें स्थान पर ‘सैयारा’ है, जो इसी सप्ताह रिलीज हुई है। वहीं छठे पर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, सातवें नंबर पर ‘सन ऑफ सरदार 2’, आठवें पर ‘हृदयपूरम’, नौवां स्थान ‘महावतार नरसिम्हा’ को मिला, वहीं आख़िरी यानी दसवां स्थान यशराज के स्पाई यूनिवर्स की आलिया भट्ट अभिनीत फ़िल्म ‘अल्फा’ को मिला है।
सबसे लोकप्रिय फिल्म
आइएमडीबी पर इस साल की सबसे लोकप्रिय भारतीय फ़िल्म का ख़िताब ‘छावा’ को मिला है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस साल की सबसे लोकप्रिय भारतीय फ़िल्मों की सूची में ‘ड्रैगन’, अजय देवगन की ‘रेड 2’ और सूर्या की ‘रेट्रो’ भी शामिल हैं।