scriptMaalik X Review: हिट या फ्लॉप: जानें राजकुमार राव की फिल्म देख फैंस ने कैसा किया रियेक्ट | Patrika News
बॉलीवुड

Maalik X Review: हिट या फ्लॉप: जानें राजकुमार राव की फिल्म देख फैंस ने कैसा किया रियेक्ट

Maalik X Review: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ देख कर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर साझा करनी शुरू कर दी हैं…

मुंबईJul 11, 2025 / 11:15 am

Shiwani Mishra

Maalik X Review: हिट या फ्लॉप: जानें राजकुमार राव की फिल्म देख फैंस ने कैसा किया रियेक्ट

(फोटो सोर्स: राजकुमार राव X)

Maalik: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, और अब जब फिल्म पर्दे पर आ चुकी है, तो दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर साझा करनी शुरू कर दी हैं और वे इसे देखने के बाद इसे काफी सराह रहे हैं। फिल्म में शानदार एक्शन, इमोशन्स, रोमांस और थ्रिल को बड़े पर्दे पर पेश किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

फिल्म देख फैंस ने किया रियेक्ट

बता दें कि कुछ दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा, “मालिक तो दर्द ही दर्द है, राजकुमार राव इस रोल में फिट नहीं बैठते, गाने बेकार हैं, एक्शन कमजोर है और माहौल बनावटी है।” इस तरह के आलोचनात्मक रिव्यूज से ये साफ होता है कि फिल्म सभी दर्शकों के लिए समान रूप से पसंद नहीं आई।
इसके साथ ही ‘मालिक’ को कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है, और यह फिल्म टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर ने भी अहम भूमिका निभाई है। दोनों की केमिस्ट्री को लेकर दर्शक समान प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Maalik X Review: हिट या फ्लॉप: जानें राजकुमार राव की फिल्म देख फैंस ने कैसा किया रियेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो