एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी जानकारी
इस बारे में खुद फहमान खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा,”मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। अगर आपको मेरे अकाउंट या किसी दूसरे अकाउंट से कोई अजीब मैसेज, लिंक या रिक्वेस्ट मिले, तो उस पर क्लिक न करें और जवाब भी न दें। आजकल की दुनिया में जहां AI हकीकत को चुनौती दे रहा है, ये सब बहुत डरावना और असुरक्षित लगता है। मैंने इस बारे में फेसबुक, इंस्टाग्राम और साइबर सेल में शिकायत कर दी है और वे लोग इस पर काम कर रहे हैं।”
एक्ट्रेस सायली सालुंखे का भी अकाउंट हैक
हैक होने के बाद फहमान खान ने अकाउंट को पब्लिक से प्राइवेट कर दिया। फहमान के साथ साथ एक्ट्रेस सायली सालुंखे का भी अकाउंट हैक कर लिया गया। इससे पहले भी कई स्टार्स के अकाउंट हैक हो चुके हैं। फहमान की वर्क फ्रंट की बात करें तो आखरी बार एक्टर स्टार प्लस का सीरियल ‘इस इश्क का रब राखा’ में नजर आए थे।