ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बनने पर दिया बयान (mamta kulkarni kinnar akhada)
ममता कुलकर्णी अपनी इस नई उपाधि को लेकर काफी खुश नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी इस नई जर्नी के बारे में बात की और बताया कि उनके लिए ये उपाधि ओलंपिक में मेडल जीतने जैसी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने किन्नर अखाड़ा ही चुना। ममता ने इंडिया टुडे से बातचीत की। उन्होंने कहा, “किन्नर अखाड़े के लोग भगवान शिव और माता पार्वती के अर्धनारीश्वर अवतार को रिप्रेजेंट करते हैं। ऐसे अखाड़े की महामंडलेश्वर बनना ओलंपिक में मेडल जीतना है 23 साल के मेरे आध्यात्मिक अभ्यास के बाद मुझे ये मिला है।” ममता ने आगे फिल्मों में वापसी पर भी बयान दिया है। ममता कुलकर्णी ने फिल्मों को लेकर भी दिया जवाब
मतता ने आगे कहा, “मैं फिल्मों में वापसी करने के बारे में अब सोच भी नहीं सकती। मेरे लिए यह बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। यह सिर्फ भगवान आदिशक्ति की वजह से हो पाया है। मैंने किन्नर अखाड़ा का पार्ट होने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह फ्रीडम रिप्रेजेंट करता है। यहां कोई प्रतिबंध नहीं है। आपको जिंदगी में सब चाहिए होता है एंटरटेनमेंट भी। आपको अपनी जरूरतों को देखना होता है, लेकिन आध्यात्मिकता एक ऐसी चीज है जिसे आप केवल भाग्य के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंस सिद्धार्थ गौतम के पास सब था लाइफ में लेकिन फिर भी उन्होंने बदलने का फैसला किया।”
ममता कुलकर्णी ने दिए 4 सवालों के जवाब
ममता ने इसका भी खुलासा किया है कि उन्हें ये सब ऐसे ही नहीं मिसा। उन्होंने भी टेस्ट दिया 4 टीचर्स को जिन्होंने आध्यात्मिकता से जुड़े उनसे सवाल किए। एक्ट्रेस के जवाब से वह भी मान गए कि ममता इस उपाधि के लिए बिल्कुल सही हैं।