scriptकिन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 4 सवालों के जवाब, बोली- ये सब ऐसे ही… | Mamta Kulkarni answered 4 questions before becoming mahamandaleshwar of kinnar akhada said all this happened just | Patrika News
बॉलीवुड

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 4 सवालों के जवाब, बोली- ये सब ऐसे ही…

Mamta Kulkarni React Bollywood: महाकुंभ के दौरान एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी संन्यास लेकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई हैं। इस खबर के बाद हर कोई हैरान रह गया था, लेकिन ममता कुलकर्णी ने पूरे मामले पर बयान दिया है।

मुंबईJan 26, 2025 / 10:26 am

Priyanka Dagar

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni React Bollywood: सलमान खान की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों अपने सन्यास को लेकर सुर्खियों में हैं उन्होंने जो बयान दिया है उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन गई है। जैसे ही उनकी फोटो और वीडियो सामने आए उनके फैंस हैरान रह गए। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर अभिनेत्री ने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया। अब खुद ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने फिल्मों में वापसी को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है उनका बयान सुनकर फैंस भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बनने पर दिया बयान (mamta kulkarni kinnar akhada)

ममता कुलकर्णी अपनी इस नई उपाधि को लेकर काफी खुश नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने अपनी इस नई जर्नी के बारे में बात की और बताया कि उनके लिए ये उपाधि ओलंपिक में मेडल जीतने जैसी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने किन्नर अखाड़ा ही चुना। ममता ने इंडिया टुडे से बातचीत की। उन्होंने कहा, “किन्नर अखाड़े के लोग भगवान शिव और माता पार्वती के अर्धनारीश्वर अवतार को रिप्रेजेंट करते हैं। ऐसे अखाड़े की महामंडलेश्वर बनना ओलंपिक में मेडल जीतना है 23 साल के मेरे आध्यात्मिक अभ्यास के बाद मुझे ये मिला है।” ममता ने आगे फिल्मों में वापसी पर भी बयान दिया है।
यह भी पढ़ें

संन्यास लेते समय फूट-फूटकर रोने लगीं ममता कुलकर्णी, देखें वीडियो

ममता कुलकर्णी ने फिल्मों को लेकर भी दिया जवाब

मतता ने आगे कहा, “मैं फिल्मों में वापसी करने के बारे में अब सोच भी नहीं सकती। मेरे लिए यह बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। यह सिर्फ भगवान आदिशक्ति की वजह से हो पाया है। मैंने किन्नर अखाड़ा का पार्ट होने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह फ्रीडम रिप्रेजेंट करता है। यहां कोई प्रतिबंध नहीं है। आपको जिंदगी में सब चाहिए होता है एंटरटेनमेंट भी। आपको अपनी जरूरतों को देखना होता है, लेकिन आध्यात्मिकता एक ऐसी चीज है जिसे आप केवल भाग्य के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंस सिद्धार्थ गौतम के पास सब था लाइफ में लेकिन फिर भी उन्होंने बदलने का फैसला किया।” 

ममता कुलकर्णी ने दिए 4 सवालों के जवाब

ममता ने इसका भी खुलासा किया है कि उन्हें ये सब ऐसे ही नहीं मिसा। उन्होंने भी टेस्ट दिया 4 टीचर्स को जिन्होंने आध्यात्मिकता से जुड़े उनसे सवाल किए। एक्ट्रेस के जवाब से वह भी मान गए कि ममता इस उपाधि के लिए बिल्कुल सही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 4 सवालों के जवाब, बोली- ये सब ऐसे ही…

ट्रेंडिंग वीडियो