scriptकुमकुम भाग्य एक्ट्रेस मुग्धा का तलाक, 9 साल बाद टूटा रिश्ता, पोस्ट कर दी जानकारी | Mugdha Chaphekar and Ravish Desai divorced relationship broke after 9 years | Patrika News
बॉलीवुड

कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस मुग्धा का तलाक, 9 साल बाद टूटा रिश्ता, पोस्ट कर दी जानकारी

Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: रवीश देसाई ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “काफी सोच-विचार के बाद मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के रूप में अलग होकर अपने-अपने रास्ते आगे बढ़ने का फैसला किया है। हम पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं।

मुंबईApr 05, 2025 / 05:27 pm

Vikash Singh

Kumkum Bhagya Actres Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘पृथ्वीराज चौहान’ जैसे शोज़ से पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और एक्टर रवीश देसाई पिछले एक साल से अलग रह रहे थे। अब रवीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तलाक की पुष्टि की है।

रवीश देसाई ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

रवीश देसाई ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “काफी सोच-विचार के बाद मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के रूप में अलग होकर अपने-अपने रास्ते आगे बढ़ने का फैसला किया है। हम पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। हमने साथ में प्यार, दोस्ती और सम्मान की एक खूबसूरत यात्रा की है, जो जीवन भर हमारे साथ रहेगी।” इसके साथ ही रवीश ने मीडिया और फैंस से अपील की कि वे झूठी कहानियों और अफवाहों पर विश्वास न करें और उन्हें तथा मुग्धा को प्राइवेसी दें।

मुग्धा चाफेकर ने नहीं दिया कोई रिएक्शन

जहां रवीश ने खुले तौर पर तलाक की घोषणा कर दी है, वहीं मुग्धा चाफेकर ने अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपने सेपरेशन को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

2016 में की थी शादी, सेट पर हुआ था प्यार

मुग्धा और रवीश की मुलाकात साल 2014 में ज़ी टीवी के शो ‘सतरंगी ससुराल’ के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और करीब दो साल डेट करने के बाद साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस मुग्धा का तलाक, 9 साल बाद टूटा रिश्ता, पोस्ट कर दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो