रश्मिका-विजय देवरकोंडा की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया हाई, रिलेशनशिप को लेकर बढ़ा सस्पेंस
Rashmika-Vijay Relationship: विजय देवराकोंडा-रश्मिका मंदाना की रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। दोनों की लेटेस्ट ‘Beach’ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस एक्टर से रश्मिका को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं, आइए जानते हैं।
Rashmika-Vijay Beach Image: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्टर्स की लेटेस्ट ‘बीच वेकेशन’ (Beach) वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है।
विजय देवरकोंडा की तस्वीरों को देख फैंस ने पूछे सवाल
कुछ ही घंटे पहले विजय देवरकोंडा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की। खूबसूरत समुद्र किनारे उन्हें ‘कूल मूड’ में देखा जा सकता है। हालांकि वह इन तस्वीरों में अकेले दिखाई दे रहे हैं। लेकिन फैंस एक्टर से सवाल पूछ रहे हैं कि रश्मिका कहां है?
एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वही समुद्र वही जगह, किसी के साथ जन्मदिन की पार्टी’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ तो गड़बड़ है दया #RashmikaMandanna#Vijay Devarakonda’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों की चोरी पकड़ी गई है.”
Comments-on-Vijay-Devarakonda-Post
रश्मिका-विजय की रिलेशनशिप को लेकर बढ़ा सस्पेंस
रश्मिका मंदाना ने 5 अप्रैल को धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने बीते कल अपनी कुछ ‘बीच वेकेशन’ (Beach) वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सभी फोटोज में वह विजय की तरह अकेले दिखाई दे रही थी।
इस पर लोगों का कहना है कि दोनों (Rashmika-Vijay Beach Image) एक ही लोकेशन पर साथ में वेकेशन मना रहे थे, लेकिन तस्वीरें अलग-अलग टाइम पर पोस्ट की गईं ताकि रिलेशनशिप को छुपाया जा सके। ज्यादातर फैंस का मानना है कि दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं। एक्टर्स अपने रिलेशनशिप को लेकर यदि खुलासा करते हैं तो उन्हें प्रसन्नता होगी।
Comments On Rashmika Post यह पहली बार नहीं है जब रश्मिका और विजय ने अपनी छुट्टियों की तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींचा हो। हालांकि वे एक-दूसरे की पोस्ट में दिखने से बचते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि प्रेमी जोड़े अक्सर अपनी छुट्टियों के दौरान एक जैसे बैकग्राउंड में पोज देते नजर आते हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे साथ हैं।