राजेश खन्ना की पोती Naomika के साथ बनेगी अमिताभ बच्चन के नाती की जोड़ी
Naomika And Agastya Movie: फिल्मी पर्दे पर राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के पोते-पोती भी नजर आने वाले हैं। इनकी मूवी की चर्चा हो रही है। यहां जानें सारी डिटेल्स।
Naomika And Agastya Movie: बॉलीवुड में नई जोड़ी की एंट्री होने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पोती नाओमिका सरन और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं। इस खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। दोनों ही मशहूर फिल्मी परिवारों से आते हैं, इसलिए इनका डेब्यू पहले से ही चर्चा में है।
Who is Naomika? नाओमिका सरन सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं। नाओमिका रिंकी खन्ना की बेटी हैं, जो खुद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 21 साल की नाओमिका को पिछले दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया था। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं और तभी से लोग कयास लगा रहे थे कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेंगी।
फिल्मी परिवार में जन्म लेने की वजह से नाओमिका का बचपन से ही फिल्मों की दुनिया में दिलचस्पी थी। वह हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और अब उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है। बताया जा रहा है कि नाओमिका दिनेश विजान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म से डेब्यू करेंगी। यह फिल्म खास इसलिए भी होगी क्योंकि इसमें हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज सुपरस्टार्स राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के पोते-पोतियों की जोड़ी नजर आएगी।
कौन हैं अगस्त्य नंदा?
Who is Agastya Nanda? अगस्त्य नंदा इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं। जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। हालांकि, यह उनकी पहली सिल्वर स्क्रीन (बड़े पर्दे) की फिल्म होगी।
कौन डायरेक्ट करेगा फिल्म?
इस फिल्म को जगदीप सिद्धू डायरेक्ट करेंगे। जगदीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर हैं और अब वह इस हिंदी फिल्म के जरिए दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
नाओमिका की मां रिंकी खन्ना ने भी बॉलीवुड में काम की थी, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सकीं। अब उनकी बेटी नाओमिका अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। फैन्स को इस फिल्म और नाओमिका-अगस्त्य की नई जोड़ी का बेसब्री से इंतजार रहेगा। हालांकि, अभी फिल्म की बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन जल्द ही इसके बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।