scriptनताशा ने तलाक के बाद भी निभाया पत्नी धर्म! फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या को ऐसे किया सपोर्ट | Natasa support hardik pandya before ind nz final match fans said like wife after divorce | Patrika News
बॉलीवुड

नताशा ने तलाक के बाद भी निभाया पत्नी धर्म! फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या को ऐसे किया सपोर्ट

Natasa Instagram: नताशा के दिल में तलाक के 9 महीने बाद हार्दिक के लिए प्यार सामने आया है। उनका लेटेस्ट पोस्ट देख फैंस दोनों को एक बार फिर साथ आने को कह रहे हैं।

मुंबईMar 09, 2025 / 01:37 pm

Priyanka Dagar

Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce: नताशा और हार्दिक पांड्या को अलग हुए काफी महीने बीच चुके हैं। दोनों ने 2024 में अपना तलाक अनाउंस किया था। कई बार देखा गया है कि नताशा अपने तलाक और दिल टूटने के दर्द को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखती रहती हैं, इस बार भी उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। उनका कहना है कि नताशा तलाक के बाद भी अपना पत्नी धर्म निभाना नहीं भूली हैं। फैंस नताशा के इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस का कहना है कि पत्नी हो तो नताशा जैसी, जो टीम इंडिया के फाइनल मैच से पहले हार्दिक पांड्या को शानदार तरीके से सपोर्ट कर रही हैं। कहीं न कहीं वह भी चाहती हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या धमाकेदार रन बनाए।

नताशा ने किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Natasa Instagram)

नताशा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल बातें और फीलिंग्स शेयर करती रहती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है, लेकिन इस बार उन्होंने तलाक का दर्द नहीं बल्कि अपनी खुशी दिखाई है। नताशा ने बेटे अगस्त्या के साथ क्रिकेट मैच खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने रेड कलर में दिल भी बनाया है और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नताशा ताबड़तोड़ तरीके से रन बना रही हैं और वहीं उनका बेटा बॉलिंग कर रहा है। इस वीडियो को फैंस इंडिया के फाइनल मैच से जोड़कर देख रहे हैं और कह रहे हैं कि नताशा का टीम इंडिया और एक्स पति के लिए प्यार आज भी जिंदा है और यह उनका हार्दिक को सपोर्ट करने का तरीका है।

नताशा ने किया एक्स पति हार्दिक को सपोर्ट (Natasa Hardik Pandya support)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “नताशा तुम बेमिसाल हो।” दूसरे ने लिखा, “नताशा और हार्दिक का प्यार उनका बेटा अगस्त्या है।” तीसरे ने लिखा, “हार्दिक ने जो भी कुछ किया हो, लेकिन नताशा के दिल में आज भी हार्दिक पांड्या है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हार्दिक और नताशा आप दोनों एक बार फिर साथ आ जाओ।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नताशा ने तलाक के बाद भी निभाया पत्नी धर्म! फाइनल से पहले हार्दिक पांड्या को ऐसे किया सपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो