scriptभाई की शादी में Priyanka Chopra का नजर आया देसी अवतार, 1600 घंटे में बनकर तैयार हुए नेकलेस ने लूटी महफिल | Priyanka Chopra Wears Bulgari Necklace At Brother Siddharth Chopra Wedding Took 1600 Hours To Make | Patrika News
बॉलीवुड

भाई की शादी में Priyanka Chopra का नजर आया देसी अवतार, 1600 घंटे में बनकर तैयार हुए नेकलेस ने लूटी महफिल

Priyanka Chopra News: प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई की शादी पर जो नेकलेस पहना था, वो बेहद था। जान लें इस कीमती नेकलेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प डिटेल्स के बारे में…

मुंबईFeb 09, 2025 / 05:58 pm

Nisha Bharti

Priyanka Chopra News

Priyanka Chopra News

Priyanka Chopra News: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी को लेकर चर्चा में हैं। वैसे तो प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी हो चुकी है, लेकिन अभी तक सिद्धार्थ और नीलम की वीडिंग फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। हर फंक्शन में प्रियंका का स्टाइल कमाल का रहा, लेकिन खासतौर पर उनका लहंगा और स्टेटमेंट नेकलेस ने सबका ध्यान खींच लिया।

खास डिजाइनर लहंगे में दिखीं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने शादी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया टेल और टर्क्वायज ब्लू कलर का लहंगा पहना था। इस लहंगे पर प्योर स्वारोवस्की क्रिस्टल से कढ़ाई की गई थी, जो इसे और भी रॉयल लुक दे रही थी। प्रियंका ने इसे ट्यूब पैटर्न के ब्लाउज और डबल शेड दुपट्टे के साथ पेयर किया। उनका यह आउटफिट शादी में काफी अट्रैक्टिव लगा और हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिकी रहीं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने खुद को बताया कश्मीरी, बच्चों के साथ वीडियो वायरल

1600 घंटे में बना था खास नेकलेस

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra
प्रियंका के इस लहंगे के साथ उनका नेकलेस भी उतना ही खास था। उन्होंने Bulgari Eden, The Garden of Wonders कलेक्शन का Emerald Venus Necklace पहना था। इसे बनाने में 1600 घंटे लगे थे। इस खूबसूरत नेकलेस में 19.30 कैरेट का कोलंबियाई पन्ना, 71.24 कैरेट के हीरे की पत्तियां और 62 पन्ना मोती लगे थे। जिनका कुल वजन 130.77 कैरेट था। इस खूबसूरत नेकपीस ने प्रियंका के लुक को और भी शानदार बना दिया। इस नेकलेस की कीमत 70 करोड़ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: मौत का सामना कर रहे थे Salman Khan और बगल में सोता रहा भाई सोहेल, सोनाक्षी सिन्हा भी थी साथ

लहंगे और जूलरी ने बटोरी लाइमलाइट

प्रियंका का ये पूरा लुक इतना शानदार था कि शादी में मौजूद हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया। दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा लोग उनकी ड्रेस और जूलरी की चर्चा कर रहे थे। उनकी स्टाइलिंग ने उन्हें शादी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना दिया।
यह भी पढ़ें: बरसों बाद Malaika Arora के तलाक पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, धोखे पर बोलते हुए दी ये सलाह

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस उनके इस रॉयल लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं और उनकी स्टाइलिंग को सराह रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें ट्रेंड में बनी हुई हैं और फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन बन गई हैं। प्रियंका ने अपने ग्लैमरस लुक से यह साबित कर दिया कि शादी हो या रेड कार्पेट, वो हर जगह स्टाइल स्टेटमेंट सेट करना जानती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भाई की शादी में Priyanka Chopra का नजर आया देसी अवतार, 1600 घंटे में बनकर तैयार हुए नेकलेस ने लूटी महफिल

ट्रेंडिंग वीडियो