75वीं रेड, अबकी बार और भी बड़ी चुनौती
ट्रेलर की शुरुआत होती है अजय देवगन के दरवाजा खटखटाने से — “रेड के लिए तैयार हो जाइए।” यह उनकी 75वीं रेड है, और इस बार टारगेट हैं दादाभाई। लेकिन मामला इतना आसान नहीं है। दादाभाई (रितेश देशमुख) हर चाल चलने को तैयार हैं, लेकिन अमय पटनायक भी बिना सच निकाले चैन से सोने वाले नहीं।डायलॉग्स ने छोड़ी गहरी छाप
ट्रेलर में एक दमदार डायलॉग दर्शकों का ध्यान खींचता है। रितेश देशमुख पूछते हैं, “पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?”अजय देवगन जवाब देते हैं — “कौन कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरा महाभारत हूं।”
पुरानी यादों का ताजा एहसास
ट्रेलर में सौरभ शुक्ला की झलक भी देखने को मिलती है, जो फर्स्ट पार्ट में विलेन थे। उनके कैमियो सीन पुराने फैंस को रेड की याद दिला देंगे। वहीं वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, जो ट्रेलर में इमोशनल सपोर्ट का अहम रोल निभाती दिखती हैं।